{"_id":"68d6ac67d4931e5c8f0e92c4","slug":"attempt-to-kill-young-men-in-a-car-by-crushing-them-two-injured-one-serious-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-106414-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: कार सवार युवकों को कुचलकर मारने की कोशिश, दो घायल, एक गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: कार सवार युवकों को कुचलकर मारने की कोशिश, दो घायल, एक गंभीर
सार
नई दिल्ली के समयपुर बादली में कहासुनी के बाद ट्रक चालक ने कार में टक्कर मार दी। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
टक्कर मारकर भागा आरोपी, कहासुनी होने पर ट्रक चालक ने जान से मारने की दी थी धमकी
समयपुर बादली की घटना, पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। समयपुर बादली में कहासुनी होने पर एक ट्रक चालक ने कार सवार युवकों को कुचलकर मारने की कोशिश की। चालक ने तेज रफ्तार ट्रक से कार में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कार सवार चालक रवि कुमार और उसकी बगल वाली सीट पर बैठा बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी चालक ट्रक समेत भाग गया। पुलिस घायलों को पास के अस्पताल में लेकर गई। गंभीर रूप से घायल बबलू को लोक नायक अस्पताल में रेफर किया गया। रवि के बयान पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
नंद नगरी निवासी पीड़ित रवि कुमार ने समयपुर बादली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह टैक्सी चालक हैं। 23 सितंबर को उसके दोस्त दिलशाद गार्डन निवासी बबलू ने उसकी टैक्सी बुक की। बबलू उसकी टैक्सी पर समयपुर बादली में अपने मौसी के लड़कों से मिलने ले गया। कुछ देर में वह संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच गए। जहां बबलू के मौसी के दोनों बेटे अजय और राहुल पहले से इंतजार कर रहे थे। फिर सभी ने कार में बैठकर बातचीत की और साथ-साथ खाना खाया। बबलू ने बताया कि दोनों मौसेरे भाई ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक चालक हैं। खाना खाने के बाद अजय अपने ट्रक के पास चला गया जो वहां अनलोड हो रहा था। उसके बाद बबलू और उसका भाई राहुल भी वहां चले गए। वह बबलू के आने का इंतजार करने लगा।
काफी देर तक वह नहीं आए तो रवि उन्हें देखने गया। उसने देखा कि एक ट्रक चालक अजय और बबलू से कहासुनी कर रहा है। रवि ने बीच बचाव किया लेकिन आरोपी चालक ने धमकी दी कि पंगा करने पर वह जान से मार देगा। मामला शांत होने के बाद रवि और बबलू कार में आकर बैठ गए। इसी दौरान आरोपी ट्रक चालक तेज रफ्तार से ट्रक चलाता हुआ आया और कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत भाग गया। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में लेकर गई। जहां हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने बबलू को लोकनायक अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त कार बरामद कर ली। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
Trending Videos
समयपुर बादली की घटना, पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। समयपुर बादली में कहासुनी होने पर एक ट्रक चालक ने कार सवार युवकों को कुचलकर मारने की कोशिश की। चालक ने तेज रफ्तार ट्रक से कार में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कार सवार चालक रवि कुमार और उसकी बगल वाली सीट पर बैठा बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी चालक ट्रक समेत भाग गया। पुलिस घायलों को पास के अस्पताल में लेकर गई। गंभीर रूप से घायल बबलू को लोक नायक अस्पताल में रेफर किया गया। रवि के बयान पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
नंद नगरी निवासी पीड़ित रवि कुमार ने समयपुर बादली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह टैक्सी चालक हैं। 23 सितंबर को उसके दोस्त दिलशाद गार्डन निवासी बबलू ने उसकी टैक्सी बुक की। बबलू उसकी टैक्सी पर समयपुर बादली में अपने मौसी के लड़कों से मिलने ले गया। कुछ देर में वह संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच गए। जहां बबलू के मौसी के दोनों बेटे अजय और राहुल पहले से इंतजार कर रहे थे। फिर सभी ने कार में बैठकर बातचीत की और साथ-साथ खाना खाया। बबलू ने बताया कि दोनों मौसेरे भाई ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक चालक हैं। खाना खाने के बाद अजय अपने ट्रक के पास चला गया जो वहां अनलोड हो रहा था। उसके बाद बबलू और उसका भाई राहुल भी वहां चले गए। वह बबलू के आने का इंतजार करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
काफी देर तक वह नहीं आए तो रवि उन्हें देखने गया। उसने देखा कि एक ट्रक चालक अजय और बबलू से कहासुनी कर रहा है। रवि ने बीच बचाव किया लेकिन आरोपी चालक ने धमकी दी कि पंगा करने पर वह जान से मार देगा। मामला शांत होने के बाद रवि और बबलू कार में आकर बैठ गए। इसी दौरान आरोपी ट्रक चालक तेज रफ्तार से ट्रक चलाता हुआ आया और कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत भाग गया। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में लेकर गई। जहां हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने बबलू को लोकनायक अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त कार बरामद कर ली। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।