बीजेपी की सीएम उम्मीदवार होंगी किरण
दिल्ली चुनावों में जहां सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी वहीं बीजेपी के उम्मीदवारों का सस्पेंस खत्म हो गया। अब बीजेपी की ओर से किरण बेदी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बना दी गई हैं। इस बात की घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी।
अमित शाह ने कहा कि किरण बेदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का हमारा निर्णय निश्चय ही बीजेपी को दिल्ली में विजय दिलवायेगा। शाह ने कहा जब से किरण बेदी ने पार्टी ज्वाइन की है तब से कार्यकर्ताओं में एक उत्साह देखने को मिल रहा था।
किरण बेदी को कृष्णा नगर से टिकट दिया गया। सीएम उम्मीदवार के साथ ही बीजेपी ने 62 सीटों पर फैसला कर दिया गया। सबसे रोचक बात ये रही कि इस लिस्ट में ज्यादातर उन उम्मीदवारों को जगह मिली है जो बाहरी हैं।
अकाली दल के साथ ही लड़ेगी बीजेपी चुनाव
बीजेपी की ये लिस्ट इस वजह से भी खास है क्योंकि बीजेपी दिल्ली के इस चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरने की उम्मीद है और अब तक भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की थी।
अमित शाह ने कहा कि सर्वसम्मति से किरण को उम्मीदवार बनाया गया है, उनके नाम पर किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। सभी किरण को सीएम उम्मीदवार बनाने के फैसले से खुश हैं।
नये लोगों के शामिल होने पर शाह ने कहा जो भी देश को आगे ले जाना चाहते हैं उनका बीजेपी ने हमेशा स्वागत किया है। बीजेपी दिल्ली का चुनाव अकाली दल के साथ ही लड़ेगी। इसी वजह से 69 सीटों का ऐलान किया गया है।
किरण बेदी को बनाया बलि का बकरा: सोमनाथ भारती
किरण बेदी ने कहा कि सारी दिल्ली मेरी है। सभी को लगा कि मैं बेहतर रणनीति बना सकती हैं। पार्टी का बहुत-बहुत धन्यवाद जो उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।
वहीं आम आदमी पार्ट के नेता सोमनाथ भारती ने कहा है कि बीजेपी के पास सीएम पद का कोई उम्मीदवार नहीं था इस वजह से उन्होंने अन्ना के आंदोलन से ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुना है।
साथ ही उन्होंने कहा कि किरण बेदी को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। क्योंकि बीजेपी नरेन्द्र मोदी के सिर पर हार का सेहरा नहीं बांधना चाहती है।
बीजेपी की इस लिस्ट में नुपुर शर्मा का नाम सबसे अहम है क्योंकि वो केजरीवाल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारी गई वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है। आप के पूर्व नेता विनोद कुमार बिन्नी को बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ पटपड़गंज से टिकट दिया है।
बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें