BMW Accident Case: धौला कुआं के SHO को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, कहा- मामले का सीसीटीवी फुटेज रखें सुरक्षित
दिल्ली कैंट के धौलाकुआं इलाके में बीते रविवार को एक बीएमडब्ल्यू कार ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में कार्यरत उप सचिव नवजोत सिंह को कुचल दिया था। जिसमें उनकी मौत हो गई थी, जबकि हादसे में उनकी पत्नी घायल हो गई थीं।

विस्तार
पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को धौला कुआं के थाना प्रभारी (एसएचओ) को एक नोटिस जारी कर बीएमडब्ल्यू दुर्घटना मामले से संबंधित सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। अधिकारी को अगली सुनवाई के दौरान केस फाइल के साथ पेश होने का निर्देश दिया गया है, जो शुक्रवार के लिए निर्धारित की गई है। यह आदेश आरोपी की वकील गगनप्रीत कौर द्वारा दुर्घटनास्थल से सीसीटीवी साक्ष्य सुरक्षित रखने की मांग वाली एक याचिका के बाद आया है।

यह था मामला
दिल्ली कैंट के धौलाकुआं इलाके में बीते रविवार को एक बीएमडब्ल्यू कार ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में कार्यरत उप सचिव नवजोत सिंह को कुचल दिया था। हादसे में उनकी पत्नी भी घायल हो गईं। दोनों बाइक पर सवार थे। कार को एक महिला चला रही थी। सेंट्रल वर्ज से टकराने बाद कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई और बाइक एक बस से टकरा गई।
हादसे के बाद महिला ने अपने पति के साथ घायल नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को कैब से लेकर जीटीबी नगर स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे। जहां नवजोत सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। उनकी पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस कार चला रही महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
लोग मदद के बजाय वीडियो बनाते रहे
राजधानी दिल्ली में धौलाकुआं के पिलर नंबर 67 के पास हुए हादसे के बाद भी वहां से काफी गाड़ियां गुजरीं, लेकिन घायलों की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया था। रविवार को हुए हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर चलचे रहे।
घटनास्थल पर रहने वाले लोगों ने भी कहा कि लोग मदद के बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे थे। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर जलबोर्ड का काम चल रहा है। यहां काम करने वाले आकाश ने बताया कि रविवार दोपहर जब घटना घटी वह वहां खाना खा रहे थे। तभी शोर सुनकर वह घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां भीड़ जमा थी।