{"_id":"5d41c9098ebc3e6cf60c85e1","slug":"bomb-explodes-near-vijay-chowk-in-delhi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"राजपथ के पास युवक ने फोड़े बम, आरोपी ने लगाए भारत माता की जय की नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजपथ के पास युवक ने फोड़े बम, आरोपी ने लगाए भारत माता की जय की नारे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 31 Jul 2019 10:29 PM IST
विज्ञापन

फाइल फोटो
नई दिल्ली जिला पुलिस में बुधवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने विजय चौक के पास दो सुतली बम फोड़ दिए और भारत माता की जय की नारे लगाने लगा।
आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक को काबू किया। युवक मांग कर रहा था कि देश के राष्ट्रीय ध्वज को मुफ्त में लोगों को बांटा जाए। दिल्ली पुलिस,आईबी व खुफिया विभाग देर रात तक युवक से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही थी।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अनिल मित्तल ने बताया कि शुरूआती तौर पर देखने के बाद लग रहा है कि युवक दिमागी रूप से कमजोर है। संसद मार्ग थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक को काबू किया। युवक मांग कर रहा था कि देश के राष्ट्रीय ध्वज को मुफ्त में लोगों को बांटा जाए। दिल्ली पुलिस,आईबी व खुफिया विभाग देर रात तक युवक से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही थी।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अनिल मित्तल ने बताया कि शुरूआती तौर पर देखने के बाद लग रहा है कि युवक दिमागी रूप से कमजोर है। संसद मार्ग थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवक की पहचान मिनोरम सुब्बा के रूप में हुई। वह सिक्किम का रहने वाला है। आरोपी युवक बुधवार शाम को विजय चौके पास राजपथ लॉन के पार्क में कोने में पहुंच गया और दो सुतली बम फोड़ दिए।
युवक के हाथ में तिरंगा था। युवक वहां पर भारत माता की जय के नारे लगा रहा था। मौके पर मौजूद पीसीआर कर्मियों ने युवक को तुरंत काबू कर लिया।
युवक के हाथ में तिरंगा था। युवक वहां पर भारत माता की जय के नारे लगा रहा था। मौके पर मौजूद पीसीआर कर्मियों ने युवक को तुरंत काबू कर लिया।