{"_id":"588e2f9d4f1c1b3c3de8054c","slug":"du-jobs-fair-again-today","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीयू में आज से फिर नौकरियों का मेला","category":{"title":"Campus","title_hn":"कैंपस ","slug":"campus"}}
डीयू में आज से फिर नौकरियों का मेला
ब्यूरो/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 30 Jan 2017 12:52 AM IST
विज्ञापन
file photo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान फिर नौकरी पाने का मौका मिल रहा है। डीयू में सोमवार को सेंट्रल प्लेसमेंट सेंटर में कई कंपनियां शिरकत कर रही हैं। इंटरव्यू की प्रक्रिया दो दिन चलेगी। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में छात्रों को नौकरी पाने का मौका मिलेगा।
Trending Videos
कंपनियां छात्रों को अच्छा पैकेज दे रही हैं। दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव में फाइनेंशियल और बैंकिंग सेक्टर के लिए छात्रों की मांग सबसे ज्यादा है। इसके लिए कंपनियां ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के छात्रों को नौकरी का ऑफर दे रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनियां 1.35 लाख रुपये से लेकर 3.50 लाख रुपये सालाना का ऑफर दे रही हैं। दूसरे दिन मंगलवार को दूसरे राउंड का इंटरव्यू होगा। इस दिन डिजिटल क्षेत्र यानी सोशल मीडिया क्षेत्र में नौकरी का ऑफर छात्रों के पास है। इसके लिए गूगल एडवर्ड जैसे क्षेत्र में नौकरी का ऑफर छात्रों के पास है।
इसके लिए कंपनियों ने 6 लाख रुपये तक का ऑफर छात्रों के सामने रखा है। इसके अलावा लाइफ साइंसेज, जूलॉजी जैसे क्षेत्र में भी नौकरी देने वाली कंपनियां आ रही हैं। बताते चलें कि नए साल के पहले माह में पढ़ाई के साथ ही प्लेसमेंट का यह दूसरा मौका छात्रों को मिला है। इससे पहले 20 जनवरी को छात्रों के इंटरव्यू हुए।