{"_id":"697b9046b1efc526ce0ccef5","slug":"city-jammed-due-to-beating-retreat-ceremony-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-122102-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के चलते शहर जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के चलते शहर जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के चलते बृहस्पतिवार को नई दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग गया। वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। हालांकि दिल्ली ट्रैफिक कर्मी तैनात दिखाए दिए और ट्रैफिक जाम को खुलवाने में लगे हुए थे।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह, 2026 के हिस्से के तौर पर हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आयोजित होता है। समारोह को लेकर रास्तों पर प्रतिबंध दोपहर दो बजे शुरू हो गया था। रात साढ़े आठ बजे तक समारोह खत्म हुआ। समारोह के चलते रफी मार्ग, गोलचक्कर सुनहरी मस्जिद, गोलचक्कर कृषि भवन के बीच,रायसीना रोड, गोलचक्कर कृषि भवन से विजय चौक की ओर, गोलचक्कर दारा शिकोह रोड, गोलचक्कर कृष्णा मेनन मार्ग, कर्तव्य पथ, विजय चौक और सी -हेक्सागन पर ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा था। समारोह के चलते संसद मार्ग, जनपथ, पंडित पंत मार्ग, सुनहरी मस्जिद, तुगलक रोड, अकबर रोड, केंद्रीय सचिवालय और शाहजहां रोड आदि जगहों पर जाम लग गया था।
Trending Videos
नई दिल्ली। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के चलते बृहस्पतिवार को नई दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग गया। वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। हालांकि दिल्ली ट्रैफिक कर्मी तैनात दिखाए दिए और ट्रैफिक जाम को खुलवाने में लगे हुए थे।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह, 2026 के हिस्से के तौर पर हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आयोजित होता है। समारोह को लेकर रास्तों पर प्रतिबंध दोपहर दो बजे शुरू हो गया था। रात साढ़े आठ बजे तक समारोह खत्म हुआ। समारोह के चलते रफी मार्ग, गोलचक्कर सुनहरी मस्जिद, गोलचक्कर कृषि भवन के बीच,रायसीना रोड, गोलचक्कर कृषि भवन से विजय चौक की ओर, गोलचक्कर दारा शिकोह रोड, गोलचक्कर कृष्णा मेनन मार्ग, कर्तव्य पथ, विजय चौक और सी -हेक्सागन पर ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा था। समारोह के चलते संसद मार्ग, जनपथ, पंडित पंत मार्ग, सुनहरी मस्जिद, तुगलक रोड, अकबर रोड, केंद्रीय सचिवालय और शाहजहां रोड आदि जगहों पर जाम लग गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन