{"_id":"6946a8c40a253bcf330111c2","slug":"cm-rekha-attack-case-serious-charges-framed-against-accused-rajesh-bhai-khimji-and-tahseen-raza-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CM Rekha Attack Case: आरोपी राजेश भाई खिमजी और तहसीन रजा पर गंभीर आरोप तय, 26 दिसंबर को अगली सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CM Rekha Attack Case: आरोपी राजेश भाई खिमजी और तहसीन रजा पर गंभीर आरोप तय, 26 दिसंबर को अगली सुनवाई
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 20 Dec 2025 07:19 PM IST
सार
तीस हजारी कोर्ट ने आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई सकरिया और तहसीन रजा पर हत्या की कोशिश व आपराधिक साजिश के गंभीर आरोप तय किए हैं। मामले की अगली सुनवाई 26 दिसंबर को होगी।
विज्ञापन
रेखा गुप्ता पर हमला (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने शनिवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के मामले में सुनवाई की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गंभीर आरोप तय किए हैं।
Trending Videos
कोर्ट ने हमले के मामले में आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई सकरिया और तहसीन रजा के खिलाफ हत्या की कोशिश (धारा 109 बीएनएस) और आपराधिक साजिश सहित गंभीर आरोप तय किए हैं।
साकरिया राजेशभाई के खिलाफ चोट पहुंचाने का अतिरिक्त आरोप भी लगाया गया है। मामले की अगली सुनवाई 26 दिसंबर को होगी।