{"_id":"6946b07f7a65c664b60c6117","slug":"fake-oil-was-sold-using-original-logo-arrested-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-116900-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: असली लोगो लगाकर बेचते थे नकली तेल, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: असली लोगो लगाकर बेचते थे नकली तेल, गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
कबीर नगर में नकली लुब्रिकेंट ऑयल बनाने वाली एक यूनिट का खुलासा
अमर उजाला ब्यूराे
नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नकली लुब्रिकेंट ऑयल बनाने वाली एक बड़ी यूनिट पकड़ी है। एक आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है। यूनिट से नकली कैस्ट्रोल, लुब्रिकेंट की बड़ी मात्रा में मशीनरी और पैकेजिंग सामग्री जब्त की गई है। बरामद नकली उत्पाद की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह के अनुसार इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की टीम ने कबीर नगर, दिल्ली में स्थित एक गोदाम पर 18 दिसंबर को छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली लुब्रिकेंट तेल, खाली ब्रांड कंटेनर, मशीनरी, लेबल और नकली सामान बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान जब्त किया। पुलिस को यहां पर तीन मजदूरों को कच्चा तेल फिल्टर करते, लाल रंग मिलाते, बोतलों में भरते, नकली कैस्ट्रोल लेबल चिपकाते और उन्हें सील करते हुए पाया। मौके पर मौजूद जगह का मालिक शाहदरा निवासी मनीष गुप्ता (41) पुत्र आर.पी. गुप्ता ने बिना किसी लाइसेंस या अनुमति के अवैध फैक्ट्ररी चलाने की बात कबूल की। आरोपी मनीष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।
कंटेनरों में पैक कर बेचता था
यह मिश्रण राजू से गोकल मार्केट, तीस हजारी, दिल्ली से खरीदे गए नकली लोगो, बैच नंबर, होलोग्राम, लेबल और सील का उपयोग करके कैस्ट्रोल, टीवीएस और हीरो ब्रांड जैसे कंटेनरों में पैक किया जाता था। वह साफ किए गए पुराने या एक्सपायर्ड ब्रांडेड कंटेनरों का दोबारा इस्तेमाल करता है, नकली तेल को उदयपुर, श्रीनगर और सहारनपुर (यूपी) में ट्रांसपोर्ट के जरिए खुदरा विक्रेताओं को कम कीमतों पर बेचता था।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूराे
नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नकली लुब्रिकेंट ऑयल बनाने वाली एक बड़ी यूनिट पकड़ी है। एक आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है। यूनिट से नकली कैस्ट्रोल, लुब्रिकेंट की बड़ी मात्रा में मशीनरी और पैकेजिंग सामग्री जब्त की गई है। बरामद नकली उत्पाद की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह के अनुसार इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की टीम ने कबीर नगर, दिल्ली में स्थित एक गोदाम पर 18 दिसंबर को छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली लुब्रिकेंट तेल, खाली ब्रांड कंटेनर, मशीनरी, लेबल और नकली सामान बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान जब्त किया। पुलिस को यहां पर तीन मजदूरों को कच्चा तेल फिल्टर करते, लाल रंग मिलाते, बोतलों में भरते, नकली कैस्ट्रोल लेबल चिपकाते और उन्हें सील करते हुए पाया। मौके पर मौजूद जगह का मालिक शाहदरा निवासी मनीष गुप्ता (41) पुत्र आर.पी. गुप्ता ने बिना किसी लाइसेंस या अनुमति के अवैध फैक्ट्ररी चलाने की बात कबूल की। आरोपी मनीष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।
कंटेनरों में पैक कर बेचता था
यह मिश्रण राजू से गोकल मार्केट, तीस हजारी, दिल्ली से खरीदे गए नकली लोगो, बैच नंबर, होलोग्राम, लेबल और सील का उपयोग करके कैस्ट्रोल, टीवीएस और हीरो ब्रांड जैसे कंटेनरों में पैक किया जाता था। वह साफ किए गए पुराने या एक्सपायर्ड ब्रांडेड कंटेनरों का दोबारा इस्तेमाल करता है, नकली तेल को उदयपुर, श्रीनगर और सहारनपुर (यूपी) में ट्रांसपोर्ट के जरिए खुदरा विक्रेताओं को कम कीमतों पर बेचता था।
विज्ञापन
विज्ञापन