{"_id":"6946d959b224530bdc0412ed","slug":"off-duty-pilot-accused-of-assaulting-passenger-video-goes-viral-probe-ordered-delhi-ncr-news-c-340-1-del1009-116976-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: पायलट पर यात्री से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल, जांच के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: पायलट पर यात्री से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल, जांच के आदेश
विज्ञापन
विज्ञापन
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आरोपी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को किया निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर शुक्रवार को ऑफ-ड्यूटी पायलट और एक यात्री के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित यात्री ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी साझा की। यात्री ने सोशल मीडिया पर अपने चोटिल चेहरे की तस्वीरें भी पोस्ट की। पीड़ित यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि उनसे जबरदस्ती मामला खत्म करने का दबाव बनाया गया। उन्होंने कहा कि उनसे एक लेटर लिखवाया गया और ऐसा न करने पर फ्लाइट छोड़ने की धमकी दी गई। अंकित ने यह भी बताया कि घटना के समय उनकी सात साल की बेटी मौजूद थी। उसने अपने पिता को पिटते और खून से सना चेहरा देखा, जिसके बाद से वह सदमे में है। मामले के तूल पकड़ते ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आरोपी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को निलंबित कर दिया है। इस मामले में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा कि पायलट उस समय ड्यूटी पर नहीं था। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर शुक्रवार को ऑफ-ड्यूटी पायलट और एक यात्री के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित यात्री ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी साझा की। यात्री ने सोशल मीडिया पर अपने चोटिल चेहरे की तस्वीरें भी पोस्ट की। पीड़ित यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि उनसे जबरदस्ती मामला खत्म करने का दबाव बनाया गया। उन्होंने कहा कि उनसे एक लेटर लिखवाया गया और ऐसा न करने पर फ्लाइट छोड़ने की धमकी दी गई। अंकित ने यह भी बताया कि घटना के समय उनकी सात साल की बेटी मौजूद थी। उसने अपने पिता को पिटते और खून से सना चेहरा देखा, जिसके बाद से वह सदमे में है। मामले के तूल पकड़ते ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आरोपी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को निलंबित कर दिया है। इस मामले में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा कि पायलट उस समय ड्यूटी पर नहीं था। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।