{"_id":"cbaa79576016808b49f8072adc9a3355","slug":"lift-sought-looted-the-knife-show-ring-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"लिफ्ट मांगी फिर चाकू दिखाकर लूट ली अंगूठी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
लिफ्ट मांगी फिर चाकू दिखाकर लूट ली अंगूठी
अमर उजाला, वसुंधरा
Updated Mon, 16 Mar 2015 12:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक सवार निजी कंपनीकर्मी से लिफ्ट मांगकर शनिवार रात बदमाशों ने चाकू की नोक पर उसकी अंगूठी उतरवा ली। हिंडन बैराज के पास अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश लूटकर भाग गए। पुलिस ने घटना की जानकारी से इंकार किया है।
गाजियाबाद के न्यू पंचवटी कालोनी निवासी अजय कुमार शनिवार रात को दिल्ली स्थित ऑफिस से बाइक पर लौट रहे थे। सब्जी मंडी के पास उन्हें दो युवकों ने हाथ देकर रोका।
युवकों ने ऑटो नहीं मिलने की बात कहकर लिफ्ट मांगी। उन्होंने दोनों को बाइक पर बैठाने से इंकार किया तो युवक मजबूरी जताकर साथ बैठ गए।
अजय वसुंधरा रेड लाइट से होकर गाजियाबाद की ओर चलने लगे। हिंडन बैराज के पास पहुंचे ही थे कि पीछे बैठे एक युवक ने उनकी कमर पर चाकू लगा दिया।
बदमाश ने बाइक रोकने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। अजय ने बाइक रोकी तो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया फिर मोबाइल, पर्स और अंगूठी उतरवा लिया।
पर्स में कैश नहीं होने पर उसे और मोबाइल लौटा दिया। इसके बाद दोनों अर्थला की ओर भाग गए। अजय ने कंट्रोल रूम पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी।
हालांकि एसएचओ इंदिरापुरम राशिद अली ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। अगर घटना हुई है तो बदमाशों की तलाश की जाएगी।
Trending Videos
गाजियाबाद के न्यू पंचवटी कालोनी निवासी अजय कुमार शनिवार रात को दिल्ली स्थित ऑफिस से बाइक पर लौट रहे थे। सब्जी मंडी के पास उन्हें दो युवकों ने हाथ देकर रोका।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवकों ने ऑटो नहीं मिलने की बात कहकर लिफ्ट मांगी। उन्होंने दोनों को बाइक पर बैठाने से इंकार किया तो युवक मजबूरी जताकर साथ बैठ गए।
अजय वसुंधरा रेड लाइट से होकर गाजियाबाद की ओर चलने लगे। हिंडन बैराज के पास पहुंचे ही थे कि पीछे बैठे एक युवक ने उनकी कमर पर चाकू लगा दिया।
बदमाश ने बाइक रोकने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। अजय ने बाइक रोकी तो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया फिर मोबाइल, पर्स और अंगूठी उतरवा लिया।
पर्स में कैश नहीं होने पर उसे और मोबाइल लौटा दिया। इसके बाद दोनों अर्थला की ओर भाग गए। अजय ने कंट्रोल रूम पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी।
हालांकि एसएचओ इंदिरापुरम राशिद अली ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। अगर घटना हुई है तो बदमाशों की तलाश की जाएगी।