{"_id":"5adc0aa04f1c1ba0098b5cf7","slug":"minor-father-killed-two-month-old-child-in-new-delhi-accused-in-custody","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"17 साल के बाप ने अपने दो माह के बच्चे को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट, क्रूरता की वजह हैरान कर देगी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
17 साल के बाप ने अपने दो माह के बच्चे को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट, क्रूरता की वजह हैरान कर देगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दिल्ली
Updated Mon, 23 Apr 2018 09:54 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
प्रतीकात्मक तस्वीर
Link Copied
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 17 साल के एक नाबालिग पिता ने दो माह के बच्चे को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। अगर आप इस क्रूरता की वजह जानेंगे तो सच में हैरान रह जाएंगे।
Trending Videos
2 of 5
फाइल फोटो
वर्ष 2017 में नाबालिग ने एक किशोरी को भगाकर उससे प्रेम विवाह कर लिया था। दोनों परिवार से अलग किराए का मकान लेकर रह रहे थे। कथित पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए आरोपी ने मासूम को अपना बच्चा न मानते हुए उसकी पटककर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
baby
पुलिस के मुताबिक, सलीम (17) (बदला हुआ नाम) मंगोलपुरी के के ब्लॉक में रहता है। इनके परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। सलीम को पड़ोस में रहने वाली 16 साल की किशोरी से प्यार हुआ तो मई 2017 में दोनों ने भागकर शादी कर ली। लड़का और लड़की के परिजनों ने दोनों के रिश्ते को न मानते हुए उन्हें नजरअंदाज कर दिया। सलीम परिवार से अलग एक कमरा किराए पर लेकर रहने लगा।
4 of 5
नवजात
- फोटो : amar ujala
फरवरी 2018 में सलीम की कथित पत्नी ने एक लड़के को जन्म दिया। इधर सलीम बेरोजगार था, घर का खर्चा चलाने की किल्लत थी। शनिवार सलीम की कथित पत्नी बेटे को सलीम के पास छोड़कर सेल्स गर्ल की नौकरी के लिए साक्षात्कार देने पालिका बाजार आ गई। शाम के समय जब वह घर पहुंची तो उसने अपने मासूम बेटे की खूून से लथपथ लाश पड़ी देखी। फौरन वह बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां मासूम को मृत घोषित कर दिया गया।
विज्ञापन
5 of 5
- फोटो : अमर उजाला
बच्चे की मां ने कथित पति पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि सलीम उसके चरित्र पर शक करता था और उसे लगता था कि मासूम बच्चा उसकी संतान नहीं है। इसी वजह से उसने बच्चे की पटक पटक कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सलीम पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।