{"_id":"5ad4763c4f1c1b3a0b8b4c65","slug":"raw-oil-thievery-from-mathura-panipat-pipeline","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pics: मिनटों में हजारों के तेल की चोरी, तरीका देखकर चौंक जाएंगे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
Pics: मिनटों में हजारों के तेल की चोरी, तरीका देखकर चौंक जाएंगे
ब्यूरो/अमर उजाला, गोहाना (सोनीपत)
Updated Sun, 22 Apr 2018 04:08 PM IST
विज्ञापन
पानीपत-मथुरा तेल पाइप लाइन में सेंधमारी
चोर मिनटों में हजार लीटर कच्चा तेल चोरी कर लेते थे, जिसकी बाजार में कीमत हजारों रुपये है। आप इस चोरी का तरीका जानेंगे तो चौंक जाएंगे।
Trending Videos
पानीपत-मथुरा तेल पाइप लाइन में सेंधमारी
पानीपत-मथुरा रिफाइनरी तेल पाइपलाइन से एक बार फिर तेल चोरी करने का मामला सामने आया है। गांव शामड़ी के खेतों में करीब साढ़े तीन फुट नीचे जमीन से गुजर रही पाइपलाइन में 2 इंच की वॉल्व लगाकर तेल चोरी किया जा रहा था। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के उत्तरी क्षेत्र के अधिकारियों को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने मौके का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने वॉल्व को बंद कराया और मामले की शिकायत सदर थाना में दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत-मथुरा तेल पाइप लाइन में सेंधमारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव शामड़ी में चैनल 30.50 के निकट पाइपलाइन में वॉल्व लगा कर तेल चोरी हो रहा था। चोरों ने गांव शामड़ी-चिड़ाना मार्ग से करीब सात सौ मीटर दूर राजेश कुमार के खेत में पाइपलाइन में वॉल्व लगाकर सेंध लगाई थी। चोरों ने इस पाइपलाइन में वॉल्व लगाकर इस पर एक अन्य पाइप वेल्ड कर रखी थी, जिससे तेल चोरी किया जा रहा था।
पानीपत-मथुरा तेल पाइप लाइन में सेंधमारी
यह वॉल्व कब लगाई गई और तेल कब से चोरी किया जा रहा था इस बारे में फिलहाल पता नहीं चला है। लाइन के सुरक्षाकर्मियों को वॉल्व का पता लगने के बाद इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के पानीपत स्थित कार्यालय में सूचना दी गई। वहां से कार्पोरेशन के अधिकारी राकेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने पाइपलाइन से वॉल्व हटा कर उसकी मरम्मत करवाई। अधिकारियों ने वॉल्व को पुलिस को सौंपा है।
विज्ञापन
पानीपत-मथुरा तेल पाइप लाइन में सेंधमारी
रिफाइनरी की तेल पाइपलाइन में वॉल्व लगाकर तेल चोरी करने की शिकायत मिली थी। कार्पोरेशन के अधिकारी राकेश सिंह की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पानीपत रिफाइनरी में जाने वाली इस पाइपलाइन में गोहाना क्षेत्र में कई बार सेंध लगा चुके हैं। गांव शामड़ी के क्षेत्र में भी इससे पहले चोरी हो चुकी है।
- सेठी मलिक, थाना प्रभारी, सदर गोहाना
- सेठी मलिक, थाना प्रभारी, सदर गोहाना