{"_id":"5ad092384f1c1b52638b456f","slug":"punjab-lady-police-officer-catches-taking-bribe-video-viral","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PHOTOS: महिला पुलिस वाली सरेआम 'खा रही थी' पैसा, वीडियो देखते रह जाएंगे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
PHOTOS: महिला पुलिस वाली सरेआम 'खा रही थी' पैसा, वीडियो देखते रह जाएंगे
ब्यूरो/अमर उजाला, मोहाली
Updated Sun, 22 Apr 2018 04:01 PM IST
विज्ञापन
पुलिसवाली ने ली रिश्वत
एक महिला पुलिस वाली सरेआम पैसे 'खा रही थी' कि किसी ने उसका वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है। फिर देखिए क्या हुआ...
Trending Videos
पुलिसवाली ने ली रिश्वत
मामला मोहाली का है। नाके पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को पैसे लेकर छोड़ने का ट्रैफिक पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वीरवार को वायरल हो गया। जिला पुलिस ने हरकत में आते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी अशोक कुमार व महिला मुलाजिम पूजा रानी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, ट्रैफिक जोन-2 के इंचार्ज भजन सिंह को बदल दिया गया। अब उनकी जगह गुरमीत सिंह सोहल को इंचार्ज लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिसवाली ने ली रिश्वत
एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिक्रयोग है कि यह पहला मामला है, जब इस तरह नाके पर किसी पुलिस मुलाजिम का वीडियो बना है। इससे पहले पुलिस ने एक कॉलर कैमरे व माइक वाला प्रोजेक्ट जरूर शुरू किया था। उस समय उम्मीद जताई गई थी कि इससे पुलिस के काम में पारदर्शिता आएगी। हालांकि, प्रोजेक्ट को ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है।
पुलिसवाली ने ली रिश्वत
इस तरह हुआ खेल
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो फेज-7 चावला चौक का है, जहां पर ट्रैफिक पुलिस ने नाका लगाया था। नाके पर वहां से वाहन लेकर गुजर रहे लोगों की पुलिस जांच कर रही थी। वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी किसी वाहन चालक के कागज चेक कर रहा था। इसी बीच एक वाहन चालक हाथ मेें हेलमेट पकड़े खड़ा दिखाई देता है। नाके पर महिला पुलिस मुलाजिम भी साथ खड़ी रहती है। चालक से बातचीत के बाद पुरुष पुलिस मुलाजिम ने उक्त महिला मुलाजिम को गाड़ी के दूसरी साइड भेज दिया।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो फेज-7 चावला चौक का है, जहां पर ट्रैफिक पुलिस ने नाका लगाया था। नाके पर वहां से वाहन लेकर गुजर रहे लोगों की पुलिस जांच कर रही थी। वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी किसी वाहन चालक के कागज चेक कर रहा था। इसी बीच एक वाहन चालक हाथ मेें हेलमेट पकड़े खड़ा दिखाई देता है। नाके पर महिला पुलिस मुलाजिम भी साथ खड़ी रहती है। चालक से बातचीत के बाद पुरुष पुलिस मुलाजिम ने उक्त महिला मुलाजिम को गाड़ी के दूसरी साइड भेज दिया।
विज्ञापन
पुलिसवाली ने ली रिश्वत
ऐसे शुरू हुई पैसे की डील
लड़का हेलमेट लेकर चालान बुक लेकर गाड़ी के पास खड़े पुलिस मुलाजिम के पास जाता है। इसके बाद वह पुलिस मुलाजिम को कहता है कि उसका चालान न काटे। वह कहता है कि वह बाइक मांग कर लाया है। इस पर पुलिस वाला कहता है कि यह चोरी का भी हो सकता है। फिर पुलिस वाला कहता है कि उसके पास बाइक के कोई दस्तावेज नहीं हैं। इस पर लड़का कहता है कि उसके पास लाइसेंस है, जिसे वह दिखा सकता है। फिर लड़का कहता है कि मैडम को कागज दिखा दिए हैं। चालान न करो। इसके बाद पुलिस वाला कहता है कि अगर चालान नहीं कटवाना तो गाड़ी की दूसरी तरफ खड़ी महिला पुलिस मुलाजिम से मिले।
लड़का हेलमेट लेकर चालान बुक लेकर गाड़ी के पास खड़े पुलिस मुलाजिम के पास जाता है। इसके बाद वह पुलिस मुलाजिम को कहता है कि उसका चालान न काटे। वह कहता है कि वह बाइक मांग कर लाया है। इस पर पुलिस वाला कहता है कि यह चोरी का भी हो सकता है। फिर पुलिस वाला कहता है कि उसके पास बाइक के कोई दस्तावेज नहीं हैं। इस पर लड़का कहता है कि उसके पास लाइसेंस है, जिसे वह दिखा सकता है। फिर लड़का कहता है कि मैडम को कागज दिखा दिए हैं। चालान न करो। इसके बाद पुलिस वाला कहता है कि अगर चालान नहीं कटवाना तो गाड़ी की दूसरी तरफ खड़ी महिला पुलिस मुलाजिम से मिले।