सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Election 2025 Amit Shah said corrupt Arvind Kejriwalbecome Aap-Da for his party

अमित शाह का केजरीवाल को चैलेंज: दिल्ली नहीं संभल रही तो छोड़ दें सत्ता, बोले- आप पार्टी के लिए 'आप-दा' हैं

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Sat, 11 Jan 2025 07:29 PM IST
सार

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल अपनी ही पार्टी के लिए आप-दा बन गए हैं। दिल्ली वालों को ही नहीं समाजसेवी अन्ना हजारे को भी झांसा दिया। 

विज्ञापन
Delhi Election 2025 Amit Shah said corrupt Arvind Kejriwalbecome Aap-Da for his party
अमित शाह का केजरीवाल पर हमला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली में चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है। आक्रामक तेवर अख्तियार करते हुए अपने चीर परिचित अंदाज में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया। भ्रष्टाचार, शराब घोटाला ही नहीं दिल्ली के विकास में बाधा डालने का भी आरोप मढ़ा।

Trending Videos


दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए पांच हजार से अधिक झुग्गी बस्ती के प्रधानों के सामने वादा किया कि भाजपा की सरकार बनी तो सभी को पक्का मकान मिलेगी। गृहमंत्री ने जोर देकर कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आएगी तो जनकल्याण की किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। मनरेगा का उदाहरण भी दिया और कहा कि कांग्रेस कहती थी कि भाजपा सरकार इसे बंद कर देगी लेकिन उनकी सरकार ने पैसा दोगुना बढ़ा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल अपनी ही पार्टी के लिए आप-दा बन गए हैं। दिल्ली वालों को ही नहीं समाजसेवी अन्ना हजारे को भी झांसा दिया। भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले केजरीवाल देश में सबसे अधिक भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बना चुके हैं। भ्रष्टाचार मुक्त बनाने आए केजरीवाल खुद तो जेल गए ही उनके विधायक, सांसद यहां तक कि मंत्री भी जेल में गए।

भाजपा के घोषणा पत्र में सभी दुख का इलाज मिलेगा
भाजपा ने 26 सप्ताह तक झुग्गी बस्ती वालों का दर्द को सुनने का काम किया है। सभी समस्याओं की सूची प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी गई है। भाजपा के घोषणा पत्र में एक-एक दुख का ईलाज आयाएगा। भाजपा का घोषणा पत्र पत्थर की लकीर होता है। आप-दा की तरह झूठ नहीं होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली यह है कि वहीं कहते है जो कर सकते है। कई सारी आपदाओं से मुक्त करने वाला घोषणा पत्र होगा।

आप-दा से पांच फरवरी मुक्ति दिवस है
गृह मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जहां जाते है वहां लोगों को शराब की बोतल दिखाई पड़ती है। पांच फरवरी चुनाव वाले दिन भ्रष्टाचार से, गंदगी से, गंदे पानी से, असंवेदनशील व झूठ बोलने वाली सरकार से मुक्ति का दिवस है। दिल्ली वालों ने ठान लिया है कि इसी दिन आप-दा का अंत होगा।

दिल्ली के गरीब का यही एक मात्र कल्याण का रास्ता है। पूरे देश में विकास की बयार चल रही है और दिल्ली ठहर गई है। नल खोलों तो गंदा पानी आता है, खिड़की खोलो तो बदबू, छठ करों तो मैली यमुना, बाहर निकलों तो टूटी सड़क से लोग परेशान हो गए है। पंजाब की जनता भी दिल्ली आकर कहती है कि झांसे में नहीं आना है। देश की राजधानी को ऐसा बना दिया गया है कि यहां बदबूदार पानी मिलता है। सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। पांच लाख बच्चे स्कूल गए ही नहीं।

केजरीवाल से दिल्ली नहीं संभल रही तो छोड़ दे सत्ता-शाह
सम्मेलन में अमित शाह ने पूछा कि आखिर दस साल तक आप-दा ने किया क्या। विकास नहीं होता तो छोड़ दो सत्ता, भाजपा की डबल इंजन की सरकार विकास करके दिखाएगी। लेकिन केजरीवाल तो जेल में जाकर भी इस्तीफा नहीं देन वालाें में से है। गर्भवती महिलाओं को केंद्र सरकार से मिलने वाले 6000 रुपया नहीं देने का पाप भी किया। 68 हजार करोड़ तो अपने शीश महल में खर्च कर दिए लेकिन दिल्ली की झुग्गी का बेहाल हो गई।

भाजपा ने कहा था कि राम मंदिर बनेगा तब केजरीवाल कहते थे कि शौचालय बनना चाहिए। 500 साल के लंबे इंतजार बाद राम मंदिर भी बना और 3.58 करोड़ से ज्यादा गरीबों को घर मिला। साढ़े तीन करोड़ गरीबों को घर भाजपा ने दिया। 10 करोड़ से ज्यादा गरीबों को गैस का सिलेंडर दिया। 6 लाख गांव में 2 करोड़ 62 लाख घरों में बिजली दी। 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बना। लेकिन केजरीवाल ने गरीबों के घर से महंगा शौचालय अपने शीशमहल में खुद के लिए बना लिया।

सूरज के धूप से केजरीवाल कब तक भागेंगे-अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हर उस मुद्दे पर घेरा जिसे वह चुनावी अभियान में प्रचारित कर रहे है। कहा कि सूरज के धूप से अब केजरीवाल नहीं भाग सकते। आप-दा दिल्ली की सत्ता से हटेगी और 70 साल उम्र से ज्यादा वालों को 10 लाख और इस उम्र से कम वालों को 5-5 लाख रुपये इलाज के लिए मिलेगा। केजरीवाल को अगर 15 लाख रुपये दिल्ली के बुजुर्गों को देना ही है तो वह रकम नल से जल देने पर खर्च करें।

यह भी आरोप लगाया कि केंद्र की विश्वकर्मा योजना, गरीब बच्चों को 10 प्रतिशत आरक्षण, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत कई योजनाओं का लाभ दिल्लीवालों को मिलने में बाधक बने हुए है। केजरीवाल ने कहा वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाएंगे, सच्चाई यह है कि 2 लाख बच्चे स्कूल नहीं जाते है। नल से पानी मिलने का झूठ परोसा। दिल्ली के 70 प्रतिशत लोग प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर है। विश्व स्तरीय ड्रेनेज बनाने में भी विफल साबित हुए।

मौजूद लोगों ने पूछा कि केजरीवाल को किसने अधिकार दे दिया कि वह भाजपा के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करें। सिर्फ झूठ की राजनीति और दिल्ली के लोगों को गुमराह करते है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed