Delhi Chunav 2025: कांग्रेस ने एक और लिस्ट की जारी, दो उम्मीदवारों के नाम शामिल, जानें किसे कहां से मिला टिकट
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों का एलान किया है। कांग्रेस ने तिमारपुर विधानसभा से लोकेंद्र चौधरी और रोहताश नगर विधानसभा से सुरेश चौहान को टिकट दिया गया है।
विस्तार
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शेष दो सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची पांच चरणों में जारी की। बृहस्पतिवार को तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहताश नगर से सुरेशवती चौहान को उम्मीदवार बनाया। रोहताश नगर से कांग्रेस ने रामबाबू शर्मा के परिजनों को टिकट नहीं दिया। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को कुछ सीटें कांग्रेस दे सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पार्टी के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने और जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं, युवाओं, महंगाई आदि मुद्दों को तवज्जो दे रही है। पिछले दो चुनावों में गठबंधन के साथी दलों को सीटें दी गईं थीं।
इससे पहले कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी की थी। जिसमें पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। बुधवार देर रात कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी होने के साथ उम्मीदवार को संख्या 68 हो गई थी। दो सीटों पर नाम कन्फर्म होने में थोड़ा वक्त लगा। गुरुवार दोपहर को कांग्रेस ने अपनी दो नामों वाली अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी।
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में ये नाम थे शामिलदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट। pic.twitter.com/UZLj5jeYQs
— Congress (@INCIndia) January 16, 2025
वहीं, बुधवार देर रात को कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी की थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची में पांच उम्मीदवारों की घोषणा की। बवाना, रोहिणी, करोल बाग, तुगलकाबाद और बदरपुर से क्रमश: सुरेंदर कुमार, सुमेश गुप्ता, राहुल धनक, विरेंदर बिधुड़ी और अर्जुन भड़ाना को उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं, मंगलवार को जारी सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से, पूर्व विधायक कुंवर करण सिंह को मॉडल टाउन से, भीष्म शर्मा को घोंडा से और पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की पार्षद बेटी अरीबा खान को ओखला से उतारा गया है। अरीबा बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की भतीजी हैं।
धर्मपाल लकड़ा को मुंडका से जबकि मुबारिकपुर डबास वार्ड से पार्षद राजेश गुप्ता को किराड़ी से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने गोकलपुर से उम्मीदवार बदला है। यहां प्रमोद जयंत के स्थान पर पूर्व पार्षद ईश्वर बांगड़ी को उम्मीदवार बनाया है।