सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Election 2025 What is special here in Delhi assembly elections

दिल्ली में बजा चुनावी बिगुल: इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या है खास, जानें EC क्या-क्या बताया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 07 Jan 2025 03:05 PM IST
सार

Delhi Assembly Election 2025: चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है।

विज्ञापन
Delhi Election 2025 What is special here in Delhi assembly elections
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी 2025 को मतगणना होगी। एक चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी है, नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी। वहीं नाम वापसी का अंतिम दिन 20 जनवरी होगी। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है। 
Trending Videos


इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या है खास
चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार का चुनाव टेकपावर्ड होगा। शिकायत के लिए सी विजिल एप होगा। इस पर एमसीसी उल्लंघन की रिपोर्ट यहां दर्ज करें। वहीं सुविधा पोर्टल पर राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को अभियान संबंधी अनुमति के लिए सुविधा दी गई है। साथ ही वोटर हेल्प लाइन एप होगा। इस पर चुनावी जानकारी आसानी से मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

चुनाव आयोग ने बताया कि 85 साल से ज्यादा आयु वाले और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा होगी। मतदान केंद्रों पर स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और रैंप होगी। बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए कतारों में बेंच लगी होगी। इस बार 13,000 से ज्यादा मतदान केंद्र होंगे और 100 फीसदी वेबकास्टिंग होगी। दिल्ली में 1.55 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं। कोई भी पात्र नागरिक जो अभी तक पंजीकृत नहीं है, वह नामांकन की अंतिम तारीख से 10 दिन पहले तक पंजीकरण करा सकता है।
 


 

फॉर्म सात के बिना नाम नहीं हटाया जा सकता: चुनाव आयोग
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारतीय मतदाता बेहद जागरूक हैं। मतदाता सूचियों को लेकर अब भी कहानियां चल रही हैं। करीब 70 चरण हैं। जिसमें राजनीतिक दल और उम्मीदवार हमारे साथ रहते हैं, जितने भी दावे और आपत्तियां आती हैं। उन्हें सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है। फॉर्म सात के बिना नाम नहीं हटाया जा सकता।

ईवीएम मतगणना के लिए फुलप्रूफ डिवाइस: चुनाव आयोग
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी खामी का कोई सबूत नहीं है। ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है। ईवीएम में अवैध वोट होने का सवाल ही नहीं है। कोई धांधली संभव नहीं है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट अलग-अलग फैसलों में लगातार यही कह रहे हैं और क्या कहा जा सकता है? ईवीएम मतगणना के लिए फुलप्रूफ डिवाइस है। टेम्परिंग के आरोप बेबुनियाद हैं। हम अभी बोल रहे हैं क्योंकि चुनाव के समय हम नहीं बोलते।
 

दिल्ली वाले बड़े पैमाने पर मतदान करें
राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर मतदान की अपील है। दिल्ली विविधता का साक्षात नजारा है। साल 2024 दुनियाभर में चुनाव का साल रहा। 2024 में कई शंकाएं जाहिर की गई थीं। कहा गया कि वोटर लिस्ट में गलत एंट्री हुई। धीमी मतगणना के आरोप लगाए गए। कहा गया कि ये ईवीएम इलेक्शन है। 

मुख्य चुनाव आयुक्त की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली चुनाव पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोकसभा चुनाव में नया रिकॉर्ड बना। हिंसा मुक्त चुनाव कराए गए। युवा लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाएं। ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील है। राजीव कुमार ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर यह मेरी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed