सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Police arrested four people for stealing in trains

Delhi: बिहार से दिल्ली आकर होटल में रुकते, AC ट्रेन में करते चोरी; पुलिस ने चोरों की मंडली को किया गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 08 Jul 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार

आरोपी बिहार से ट्रेन में सवार होकर दिल्ली आते थे। ट्रेन के एसी कोच इनके निशाने पर रहते थे। तड़के जब लोग गहरी नींद में होते थे यह बैग चुरा लेते थे। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए काले और नीले बैग ही चोरी किए जाते थे।

Delhi Police arrested four people for stealing in trains
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock

विस्तार
Follow Us

ट्रेन की एसी कोच में यात्रियों के बैग चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग के चार बदमाश अमित कुमार (37), करन कुमार (27),  गौरव (33) और पुनित महतो (38) को रेलवे पुलिस ने दबोचा है। चारो आरोपी बिहार के बेगुसराय और वैशाली के रहने वाले हैं और वहां से दिल्ली चोरी करने आते थे।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


पूछताछ में पता चला कि यहां रेलवे स्टेशन के पास होटल में खुद को कारोबारी बताकर रुकते थे और वारदात को अंजाम देकर वापस अपने-अपने गांव लौट जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 बैग बरामद किए। पुलिस की माने तो आरोपी 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


रेलवे पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि तीन जुलाई को माता वेष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में ए-1 कोच से पांच बैग चोरी होने की सूचना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की। आरोपियों की पहचान होने पर पुलिस उन्हें तलाशते हुए पहाड़गंज के होटल क्रिस्टल पहुंची। पुलिस ने दबिश देकर अमित, गौरव और करन को दबोच लिया।

इनके पास से अलग-अलग तरह के कुल 12 बैग और दो मोबाइल फोन के साथ ही 47 हजार कैश बरामद हुए। चौथे आरोपी पुनीत को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। इसके पास पुलिस को चार बैग मिले। पुनित के खिलाफ बिहार, राजस्थान और दिल्ली समेत कई राज्यों में इसी तरह चोरी के मामले दर्ज थे।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम...
आरोपी बिहार से ट्रेन में सवार होकर दिल्ली आते थे। ट्रेन के एसी कोच इनके निशाने पर रहते थे। तड़के जब लोग गहरी नींद में होते थे यह बैग चुरा लेते थे। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए काले और नीले बैग ही चोरी किए जाते थे। बाद में रेलवे स्टेशन के मेन गेट के बजाय पीछे वाले गेट से निकलकर पास के होटल पहुंचते थे। खुद को कपड़ा कारोबारी बताकर माल लाने- ले जाने के बारे में होटल वालों को बताते थे। बार-बार नए बैग लेकर आने पर होटल वाले भी इन पर शक नहीं करते थे। कमरे में बैग की तलाशी ली जाती थी। कीमती सामान निकालकर बैग वापस रेलवे स्टेशन पर किसी भी ट्रेन में रखकर आरोपी लौट आते थे। बैग चोरी करने के बाद वह दिल्ली के बॉर्डर एरिया में कमरा किराए पर लेकर बैग छिपा देते थे। बाद में इनसे कीमती सामान निकालने के बाद बैग बेच दिया जाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed