{"_id":"696efabc51ced75b92095a68","slug":"despite-marginal-improvements-delhi-s-air-remains-unbreathable-at-397-aqi-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Pollution: हल्के सुधार के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची फिजा, पर सांसों पर संकट बरकरार, जानें AQI","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Pollution: हल्के सुधार के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची फिजा, पर सांसों पर संकट बरकरार, जानें AQI
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 20 Jan 2026 09:17 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 397 दर्ज किया गया, जो हवा की गुणवत्ता को 'बहुत खराब' श्रेणी में रखता है, जबकि घने कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित किया है।
Delhi Pollution
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 397 दर्ज किया गया, जिससे हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। हालांकि, सोमवार की तुलना में इसमें मामूली सुधार देखा गया, जब एक्यूआईज 418 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में था।
Trending Videos
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक रूप से बढ़ा रहा। आनंद विहार और अशोक विहार जैसे इलाकों में एक्यूआई 444 दर्ज किया गया, जबकि वजीरपुर में यह 446 तक पहुंच गया। अन्य प्रमुख प्रदूषित क्षेत्रों में पंजाबी बाग (437), आरके पुरम (421), बवाना (418), आईटीओ (414), चांदनी चौक (412) और द्वारका सेक्टर 8 (412) शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पाई गई, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिगड़ते वायु प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली इस समय घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी जारी की, जिसके कारण शहर भर में दृश्यता काफी कम हो गई। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। शीतलहर और कोहरे के इस मेल ने लोगों की दैनिक गतिविधियों को प्रभावित किया है।