Video: पहले शिवलिंग के सामने शीश झुकाया, फिर ले गए छह किलो ''चांदी का प्रसाद'', CCTV में कैद हुई पूरी घटना
पुजारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने इलाके में लगे अन्य कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है।
विस्तार
दिल्ली के निर्माण विहार इलाके में रविवार रात में मंदिर से शिवलिंग पर चढ़ा करीब साढ़े 6 किलो चांदी का पत्रा चोर चोरी हो गया। सीसीटीवी में देखा गया तो पता चला कि चोरों ने पहले शिवलिंग के सामने शीश नवाया फिर जाते हुए पात्र चुरा ले गए। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई गई है। पुजारी की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन कर चोरी का केस किया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
सनातन धर्म मंदिर निर्माण विहार में है। यहां के पुजारी दिनेश शास्त्री हैं। वह मंदिर परिसर में ही रहते हैं। प्रीत विहार थाने में दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि वह रविवार रात मंदिर के मुख्य दरवाजे और अंदर के दरवाजे पर ताला लगाकर सोए थे। सुबह जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने शिवलिंग पर चढ़ा चांदी का पत्रा गायब पाया।
उन्होंने तुरंत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की। फुटेज में दिखा कि दो बदमाश रात में मंदिर के मुख्य दरवाजा और अंदर के दरवाजे का तोड़कर घुसे थे। वह मंदिर में घुसकर शिवलिंग पर चढ़ा पत्रा चोरी करके ले गए। दिनेश शास्त्री ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।
शिवलिंग को प्रणाम करने के बाद बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिसमें दिख रहा कि दोनों बदमाश चप्पल पहनकर मंदिर में घुस गए थे।शिवलिंग पर चादर ढकी थी। एक बदमाश ने वारदात को अंजाम देने से पहले शिवलिंग के पास जमीन हाथ रखकर अपने माथे पर शिवलिंग को स्पर्श किया। वहीं दूसरे बदमाश की नजर कैमरे पर गई। उसने तुरंत कैमरे को मोड़ने लगा। कैमरे के मुड़ने के बाद कुछ भी नहीं दिखाई दिया। पुलिस फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।