सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   50,000 additional CCTV cameras will be installed in Delhi

Delhi: दिल्ली में लगेंगे 50 हजार अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे, नए कैमरे लगाने और रखरखाव पर खर्च होंगे 100 करोड़

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 20 Jan 2026 12:20 PM IST
विज्ञापन
सार

सरकार ने नए कैमरे लगाने और इनके रखरखाव के लिए करीब 100 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया है। दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी के पिछले साल कराए सेफ्टी ऑडिट में पता चला है कि 7,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे ऑफलाइन पाए गए हैं।

50,000 additional CCTV cameras will be installed in Delhi
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली की सुरक्षा कवरेज बढ़ाने के लिए सरकार 50 हजार अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाएगी। अब तक करीब 2.8 लाख कैमरे लगाए जा चुके हैं। ये कैमरे बाजारों, सड़कों, रिहायशी कॉलोनियों और व्यावसायिक क्षेत्रों में लगाए गए हैं और इनका सीधा कनेक्शन पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के सेंट्रल कमांड सेंटर से है।

Trending Videos


सरकार ने नए कैमरे लगाने और इनके रखरखाव के लिए करीब 100 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया है। दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी के पिछले साल कराए सेफ्टी ऑडिट में पता चला है कि 7,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे ऑफलाइन पाए गए हैं। इसके पीछे कई कारण बताए गए हैं, जिनमें बिजली कटौती, तकनीकी खराबी, नेटवर्क की समस्या, कैमरों के पुर्जों की चोरी, तोड़फोड़ और कुछ मामलों में कैमरों का हटाया जाना या स्थानांतरण शामिल है। पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सीसीटीवी कैमरों के रखरखाव की जिम्मेदारी रक्षा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल को सौंपी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


संयुक्त टेंडर जारी करने की योजना
पीडब्ल्यूडी का मानना है कि सीसीटीवी कैमरों की देखरेख की मौजूदा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। इसी वजह से भविष्य में कैमरों के बेहतर रखरखाव के लिए संयुक्त टेंडर जारी करने की योजना है। फिलहाल रखरखाव का काम अलग-अलग कंपनियां देख रही हैं, जिनमें समन्वय की दिक्कत आ रही है। विभाग का दावा है कि नए टेंडर के जरिए एक ही एजेंसी को जिम्मेदारी देकर इन समस्याओं को दूर किया जा सकेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed