{"_id":"67b9d3a44a931a28ee0b41c9","slug":"external-affairs-minister-s-jaishankar-participated-in-literature-festival-of-delhi-university-2025-02-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर, हनुमान जी का किया जिक्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर, हनुमान जी का किया जिक्र
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Sat, 22 Feb 2025 07:10 PM IST
सार
विदेश मंत्री एस जयशंकर दिल्ली यूनिवर्सिटी लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने हनुमान, राम, रावण और लंका का जिक्र किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली यूनिवर्सिटी लिटरेचर फेस्टिवल में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हनुमान, राम, रावण और लंका का जिक्र किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'जब आप विदेश नीति कूटनीति कहते हैं, तो यह किस बारे में है? यह है एक सामान्य ज्ञान, एक तरह से आप अपने दोस्तों को अधिकतम करते हैं? उन सभी को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं और अंत की ओर काम करें। अब, इस प्रकार का गठबंधन निर्माण बहुत महत्वपूर्ण है।"
Trending Videos
मंत्री एस जयशंकर ने हनुमान जी का उदाहरण दिया। कहा कि हनुमान जी सीता मां का पता लगाने के लिए हनुमान जी को लंका भेजा गया था। वह वहां शत्रु की भूमि में जाकर स्थिति का पता लगाएं। उस दौरान सबसे कठिन यह था रावण से हनुमान जी मिलें और मनोबल बनाए रखें। हनुमान जी वास्तव में खुद को आत्मसमर्पण करके रावण के दरबार में जाने में सक्षम हैं। वह अदालत की गतिशीलता को समझने में सक्षम हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन