{"_id":"69749f74dd1f4f49080abaaa","slug":"a-student-died-during-treatment-after-being-hit-by-a-private-bus-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad Accident: निजी बस की टक्कर लगने से छात्र की उपचार के दौरान हुई मौत, हादसे में तीन छात्र हुए थे घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad Accident: निजी बस की टक्कर लगने से छात्र की उपचार के दौरान हुई मौत, हादसे में तीन छात्र हुए थे घायल
अमर उजाला नेटवर्क, फरीदाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 24 Jan 2026 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार
21 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे सेक्टर-16 पुलिस चौकी के सामने सेक्टर-29 स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की बस से बाइक सवार तीन छात्रों का आमने-सामने एक्सीडेंट हो गया था।
Faridabad Accident
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बल्लभगढ़ सेक्टर-16 पुलिस चौकी क्षेत्र में 21 जनवरी की सुबह निजी स्कूल ने बाइक सवार तीन छात्रों को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्र प्रथम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां शुक्रवार की शाम को प्रथम की मौत हो गई। प्रथम की मौत से गुस्साए परिजनों व दोस्तों ने आगरा नहर के पास बने थाना खेड़ी पुल के पास बनी ग्रेटर फरीदाबाद की सड़क पर जाम लगा दिया। यह जाम लोगों की ओर से करीब एक घंटे तक लगाया गया। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि छात्र की मौत के मामले में स्कूल बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
21 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे सेक्टर-16 पुलिस चौकी के सामने सेक्टर-29 स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की बस से बाइक सवार तीन छात्रों का आमने-सामने एक्सीडेंट हो गया था। घायल छात्रों की पहचान ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 स्थित न्यू इंदिरा कॉम्प्लेक्स निवासी प्रथम सैनी, सूरज और हर्ष के रूप में हुई है। सभी छात्र अजरौंदा गांव स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते है। छात्र सूरज और प्रथम 11वीं क्लास के छात्र है। जबकि तीसरा छात्र हर्ष नौवीं क्लास में पढ़ता है।
बाइक को प्रथम चला रहा था, जबकि उसके साथ हर्ष और सूरज पीछे बैठे हुए थे। हादसे में तीनों छात्र घायल हो गए थे। इस हादसे में प्रथम को सिर में गंभीर चोट आई थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रथम को तुरंत सेक्टर 16 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पिछले देर शाम सिर का ऑपरेशन किया गया लेकिन वह सफल नहीं हुआ जिस वजह से उसकी उपचार के दौरान देर रात मृत्यु हो गई।
छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक प्रथम के पिता टीकम सिंह का कहना है कि स्कूल प्रबंधन और बस चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रथम परिवार का सबसे बड़ा बेटा था और उसका एक छोटा भाई और एक छोटी बहन हैं। उसके पिता घर के पास ही परचून की दुकान चलाते हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बाइक सीधे स्कूल बस से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में केवल तीन बच्चे सवार थे, जिन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई। टक्कर में बाइक पर सवार हर्ष और सूरज को हल्की चोटें आई थीं, जबकि प्रथम का सिर बस के अगले हिस्से से टकराने के कारण उसे गंभीर चोट लगी थी।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्कूल को नोटिस जारी कर दिया गया है और बस को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Trending Videos
21 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे सेक्टर-16 पुलिस चौकी के सामने सेक्टर-29 स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की बस से बाइक सवार तीन छात्रों का आमने-सामने एक्सीडेंट हो गया था। घायल छात्रों की पहचान ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 स्थित न्यू इंदिरा कॉम्प्लेक्स निवासी प्रथम सैनी, सूरज और हर्ष के रूप में हुई है। सभी छात्र अजरौंदा गांव स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते है। छात्र सूरज और प्रथम 11वीं क्लास के छात्र है। जबकि तीसरा छात्र हर्ष नौवीं क्लास में पढ़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक को प्रथम चला रहा था, जबकि उसके साथ हर्ष और सूरज पीछे बैठे हुए थे। हादसे में तीनों छात्र घायल हो गए थे। इस हादसे में प्रथम को सिर में गंभीर चोट आई थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रथम को तुरंत सेक्टर 16 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पिछले देर शाम सिर का ऑपरेशन किया गया लेकिन वह सफल नहीं हुआ जिस वजह से उसकी उपचार के दौरान देर रात मृत्यु हो गई।
छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक प्रथम के पिता टीकम सिंह का कहना है कि स्कूल प्रबंधन और बस चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रथम परिवार का सबसे बड़ा बेटा था और उसका एक छोटा भाई और एक छोटी बहन हैं। उसके पिता घर के पास ही परचून की दुकान चलाते हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बाइक सीधे स्कूल बस से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में केवल तीन बच्चे सवार थे, जिन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई। टक्कर में बाइक पर सवार हर्ष और सूरज को हल्की चोटें आई थीं, जबकि प्रथम का सिर बस के अगले हिस्से से टकराने के कारण उसे गंभीर चोट लगी थी।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्कूल को नोटिस जारी कर दिया गया है और बस को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।