{"_id":"68c9b3d00ade7dc2230f6887","slug":"attack-on-corporations-team-which-went-to-catch-electricity-theft-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-51531-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम पर हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम पर हमला
विज्ञापन

विज्ञापन
धौज गांव के लोगों ने बिजली निगम के कर्मचारियों से की मारपीट
धौज थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। धौज गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम से मारपीट की गई। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने बिजली कर्मियों को घेरकर पीटा व उनकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंके। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि बिजली निगम के जेई की शिकायत पर धौज थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों पर अवैध वसूली करने के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि अवैध वसूली का विरोध किया तो वे झगड़ा करने लगे। पुलिस को मामले में शिकायत बिजली निगम के सब डिवीजन सिटी तीन बल्लभगढ़ के जेई दीपक यदुवंशी ने दी है। इनका कहना है कि सोमवार 15 सितंबर की दोपहर टीम बिजली चोरी की रूटीन चेकिंग करने सिलाखड़ी गांव पहुंची। आरोप है कि कई जगहों पर बिजली सप्लाई तार पर सीधे कुंडी डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। जलालुदीन नामक व्यक्ति के घर में चोरी की जा रही थी। गली में आगे एक अन्य मकान में मीटर में आ रही तार में कट लगाकर चोरी पकड़ी गई। टीम ने मोबाइल से वीडियो बनाई तो लोग इकट्ठा हो गए और मारपीट कर दी। जेई का कहना है कि उनका और लाइनमैन अनिल का मोबाइल छीन लिया। मारपीट के दौरान लाइनमैन अनिल की शर्ट फाड़ दी गई। टीम जान बचाने के लिए गाड़ी से निकलने लगी तो लोगों ने गाड़ी रोककर शीशों पर पत्थर मारे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

Trending Videos
धौज थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। धौज गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम से मारपीट की गई। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने बिजली कर्मियों को घेरकर पीटा व उनकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंके। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि बिजली निगम के जेई की शिकायत पर धौज थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों पर अवैध वसूली करने के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि अवैध वसूली का विरोध किया तो वे झगड़ा करने लगे। पुलिस को मामले में शिकायत बिजली निगम के सब डिवीजन सिटी तीन बल्लभगढ़ के जेई दीपक यदुवंशी ने दी है। इनका कहना है कि सोमवार 15 सितंबर की दोपहर टीम बिजली चोरी की रूटीन चेकिंग करने सिलाखड़ी गांव पहुंची। आरोप है कि कई जगहों पर बिजली सप्लाई तार पर सीधे कुंडी डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। जलालुदीन नामक व्यक्ति के घर में चोरी की जा रही थी। गली में आगे एक अन्य मकान में मीटर में आ रही तार में कट लगाकर चोरी पकड़ी गई। टीम ने मोबाइल से वीडियो बनाई तो लोग इकट्ठा हो गए और मारपीट कर दी। जेई का कहना है कि उनका और लाइनमैन अनिल का मोबाइल छीन लिया। मारपीट के दौरान लाइनमैन अनिल की शर्ट फाड़ दी गई। टीम जान बचाने के लिए गाड़ी से निकलने लगी तो लोगों ने गाड़ी रोककर शीशों पर पत्थर मारे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन