{"_id":"68c9b4b25c43f9054d06cd16","slug":"online-booking-started-for-deepawali-festival-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-51491-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: दीपावली महोत्सव के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: दीपावली महोत्सव के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू
विज्ञापन

विज्ञापन
सूरजकुंड परिसर में दीपावली महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
क्यूआर कोड से भी कर सकते हैं आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सूरजकुंड परिसर एक बार फिर रोशनी और रंगों से जगमगाने को तैयार है। दीपावली महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी हैं। पर्यटन विभाग की ओर से महोत्सव के लिए पोर्टल चालू कर दिया गया है, जिससे व्यापारी अब ऑनलाइन स्टॉल बुक कर सकते हैं।
बुकिंग की प्रक्रिया को और सरल बनाते हुए क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इच्छुक व्यापारी क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे पोर्टल पर जाकर अपनी दुकान की बुकिंग कर सकते हैं। आयोजन का उद्देश्य केवल उत्सव और मनोरंजन प्रदान करना ही नहीं, बल्कि स्थानीय व्यापार, कारीगरों, कलाकारों और उद्यमियों को सशक्त मंच उपलब्ध कराना भी है। वहीं, सूरजकुंड परिसर को सजाने-संवारने का काम भी शुरू हो चुका है। साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और लाइटिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि आगंतुकों को आकर्षक और भव्य माहौल मिल सके। 2 से 7 अक्तूबर तक भव्य दिवाली मेला में लगभग 500 स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर आभूषण, परिधान, फैशन एक्सेसरीज, घरेलू सजावटी सामग्री, गिफ्ट आइटम्स, खिलौने और कला-संस्कृति से जुड़ीं वस्तुएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक और आधुनिक व्यंजन भी लोगों को आकर्षित करेंगे। नोडल अधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि इस बार का दीपावली महोत्सव पहले से भी अधिक भव्य और सांस्कृतिक गतिविधियों से भरपूर रहेगा।

Trending Videos
क्यूआर कोड से भी कर सकते हैं आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सूरजकुंड परिसर एक बार फिर रोशनी और रंगों से जगमगाने को तैयार है। दीपावली महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी हैं। पर्यटन विभाग की ओर से महोत्सव के लिए पोर्टल चालू कर दिया गया है, जिससे व्यापारी अब ऑनलाइन स्टॉल बुक कर सकते हैं।
बुकिंग की प्रक्रिया को और सरल बनाते हुए क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इच्छुक व्यापारी क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे पोर्टल पर जाकर अपनी दुकान की बुकिंग कर सकते हैं। आयोजन का उद्देश्य केवल उत्सव और मनोरंजन प्रदान करना ही नहीं, बल्कि स्थानीय व्यापार, कारीगरों, कलाकारों और उद्यमियों को सशक्त मंच उपलब्ध कराना भी है। वहीं, सूरजकुंड परिसर को सजाने-संवारने का काम भी शुरू हो चुका है। साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और लाइटिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि आगंतुकों को आकर्षक और भव्य माहौल मिल सके। 2 से 7 अक्तूबर तक भव्य दिवाली मेला में लगभग 500 स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर आभूषण, परिधान, फैशन एक्सेसरीज, घरेलू सजावटी सामग्री, गिफ्ट आइटम्स, खिलौने और कला-संस्कृति से जुड़ीं वस्तुएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक और आधुनिक व्यंजन भी लोगों को आकर्षित करेंगे। नोडल अधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि इस बार का दीपावली महोत्सव पहले से भी अधिक भव्य और सांस्कृतिक गतिविधियों से भरपूर रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन