{"_id":"68c9b48cce94a0be9400bf64","slug":"strict-action-will-be-taken-against-private-hospitals-for-negligence-in-birth-registration-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-51538-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: जन्म पंजीकरण में लापरवाही पर निजी अस्पतालों पर होगी सख्त कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: जन्म पंजीकरण में लापरवाही पर निजी अस्पतालों पर होगी सख्त कार्रवाई
विज्ञापन

विज्ञापन
अस्पतालों में जन्म और मृत्यु का पूरा लेखा-जोखा जरूरी
मृत्यु के मामलों का होगा सटीक रिकॉर्ड, चौकीदार सुनिश्चित करेंगे रजिस्टर
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक लघु सचिवालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त विक्रम सिंह ने की। बैठक में जिले के सभी संबंधित विभागों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण की प्रक्रिया को सुदृढ़ करना, सभी आंकड़ों को सही समय पर अद्यतन करना तथा इस कार्य में पारदर्शिता और शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करना रहा। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि यदि किसी निजी अस्पताल द्वारा जन्म की घटना की सूचना निर्धारित समयावधि में संबंधित विभाग को उपलब्ध नहीं कराई जाती है, तो संबंधित संस्था के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों पर सतर्क निगरानी रखी जाए और आवश्यकतानुसार प्रावधानों के तहत नोटिस जारी कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके यहां जन्म और मृत्यु के सभी मामलों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए। उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सही और समय पर डाटा तैयार होने से राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलती है। डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में नियुक्त चौकीदारों से रजिस्टर सुनिश्चित किया जाए। इसमें वहां आने वाले सभी मृत्यु मामलों का विवरण दर्ज हो। यह रजिस्टर नियमित रूप से अपडेट किया जाए और संबंधित अधिकारियों द्वारा समय-समय पर इसका निरीक्षण भी किया जाए।

Trending Videos
मृत्यु के मामलों का होगा सटीक रिकॉर्ड, चौकीदार सुनिश्चित करेंगे रजिस्टर
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक लघु सचिवालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त विक्रम सिंह ने की। बैठक में जिले के सभी संबंधित विभागों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण की प्रक्रिया को सुदृढ़ करना, सभी आंकड़ों को सही समय पर अद्यतन करना तथा इस कार्य में पारदर्शिता और शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करना रहा। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि यदि किसी निजी अस्पताल द्वारा जन्म की घटना की सूचना निर्धारित समयावधि में संबंधित विभाग को उपलब्ध नहीं कराई जाती है, तो संबंधित संस्था के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों पर सतर्क निगरानी रखी जाए और आवश्यकतानुसार प्रावधानों के तहत नोटिस जारी कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके यहां जन्म और मृत्यु के सभी मामलों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए। उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सही और समय पर डाटा तैयार होने से राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलती है। डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में नियुक्त चौकीदारों से रजिस्टर सुनिश्चित किया जाए। इसमें वहां आने वाले सभी मृत्यु मामलों का विवरण दर्ज हो। यह रजिस्टर नियमित रूप से अपडेट किया जाए और संबंधित अधिकारियों द्वारा समय-समय पर इसका निरीक्षण भी किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन