सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Faridabad News ›   NIT-1 market will be freed from the problem of multi-level parking.

Faridabad News: एनआईटी-1 मार्केट में से मिलेगी निजात, बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:36 AM IST
विज्ञापन
NIT-1 market will be freed from the problem of multi-level parking.
विज्ञापन
महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त, 31 जनवरी तक विस्तृत बजट सरकार को भेजने की तैयारी
Trending Videos


अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के सबसे व्यस्त व्यावसायिक इलाकों में शामिल एनआईटी-1 मार्केट में वर्षों से चली आ रही पार्किंग समस्या के समाधान की दिशा में नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। फावड़ा सिंह चौक के समीप प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग परियोजना अब कागजों से निकलकर धरातल की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। नगर निगम ने इस महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है और 31 जनवरी तक इसका विस्तृत बजट सरकार को भेजने की तैयारी है।

एनआईटी-1 की मार्केट फरीदाबाद की सबसे व्यस्त और आधुनिक मार्केट में गिनी जाती है। यहां एनआईटी क्षेत्र के साथ ग्रेटर फरीदाबाद, बड़खल विधानसभा क्षेत्र और आसपास के गांवों व कॉलोनियों से रोजाना हजारों लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। बढ़ती भीड़ के मुकाबले पार्किंग की ठीक व्यवस्था न होने के कारण यहां हमेशा जाम व अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


लोगों के साथ दुकानदारों को होती है परेशानी


अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने की जगह किराये पर दे रखी है जिससे ग्राहकों के लिए वाहन खड़ा करने की गुंजाइश लगभग खत्म हो जाती है। मजबूरी में लोग सड़क किनारे या तंग गलियों में वाहन खड़े कर देते हैं। इसी के चलते बार बार बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। अगर मार्केट के अंदर चार पहिया वाहन आ जाता है तो घंटों तक ट्रैफिक रेंगता रहता है। इससे मार्केट में आने वाले लोगों के साथ दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।


आए दिन लोगों के होते हैं चालान


पार्किंग अव्यवस्था के चलते आए दिन वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की तरफ से भी कार्रवाई की जाती है। लोग अक्सर गलत स्थान पर वाहन खड़े कर देते हैं इससे ट्रैफिक की व्यवस्था खराब होने पर पुलिस वाहन चालकों के चालान कर देती है। वहीं जाम की स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लंबे समय से स्थानीय व्यापारी संगठन और नागरिक इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग करते आ रहे थे। अब नगर निगम की पहल से इन उम्मीदों को नया बल मिला है।


मल्टीलेवल पार्किंग से कई स्तरों पर मिलेगा लाभ


नगर निगम अधिकारियों के अनुसार फावड़ा सिंह चौक पर बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग एनआईटी-1 मार्केट के साथ नेहरू ग्राउंड क्षेत्र के लिए भी राहत लेकर आएगी। नेहरू ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, खेल गतिविधियों और आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के कारण यहां भी अक्सर पार्किंग का दबाव रहता है। मल्टीलेवल पार्किंग के शुरू होने से इन दोनों क्षेत्रों में ट्रैफिक दबाव कम होने और सड़कें सुचारू रहने की उम्मीद है।


मल्टीलेवल पार्किंग का डिजाइन हुआ फाइनल
इस परियोजना को लेकर नगर निगम ने तैयारी के स्तर पर तेजी दिखाई है। कंसल्टेंट की नियुक्ति के बाद अब तकनीकी पहलुओं, क्षमता, लागत और डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निगम का दावा है कि 31 जनवरी तक एस्टीमेट तैयार कर सरकार को भेज दिया जाएगा। बजट मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया और निर्माण कार्य की दिशा में अगला कदम उठाया जाएगा।


समय पर चालू करना निगम के लिए चुनौती



आपको बताते चलें कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ओल्ड फरीदाबाद में भी मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है। वहां पार्किंग भवन तैयार हो चुका है और इसका उद्घाटन भी पहले ही किया जा चुका है। यहां तक कि ट्रायल के तौर पर वाहनों को खड़ा करके परीक्षण भी किया गया लेकिन फिलहाल आम जनता के लिए इसका नियमित संचालन शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में एनआईटी-1 की प्रस्तावित पार्किंग को लेकर लोग यह उम्मीद भी जता रहे हैं कि इसे समय से बनाकर चालू कर दिया जाना चाहिए ताकि इसका लाभ जमीनी स्तर पर मिले। वहीं निगम का कहना है कि इसे बिना रुकावट पूरा कर दिया जाएगा।

--
फावड़ा सिंह चौक पर मल्टीलेवल पार्किंग का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। निर्धारित समय सीमा के भीतर इसे सरकार को भेज दिया जाएगा और मंजूरी मिलते ही अगले चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।- विवेक गिल, चीफ इंजीनियर नगर निगम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed