सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   farmers rally in Ramlila Maidan on 29 October for legal rights of Minimum Support Price

29 को रामलीला मैदान के लिए कूच करेंगे देश भर के हजारों किसान, समर्थन मूल्य के कानूनी अधिकार की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Fri, 26 Oct 2018 03:30 AM IST
विज्ञापन
farmers rally in Ramlila Maidan on 29 October for legal rights of Minimum Support Price
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

फसलों के समर्थन मूल्य का कानूनी अधिकार और पूर्ण कर्ज माफी की मांग को लेकर किसान लामबंद होने लगे हैं। राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के अन्य प्रदेशों के दर्जनों किसान संगठन आंदोलन के मूड में हैं। 29 नवंबर को गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद सहित अन्य प्रदेशों के हजारों किसान दिल्ली के रामलीला मैदान के लिए कूच करेंगे।

Trending Videos

 
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) के संयोजक वीएम सिंह ने बताया कि किसान अब अपने अधिकार मांगेगा नहीं, बल्कि छीन लेगा। किसानों को फसलों के समर्थन मूल्य का कानूनी अधिकार दिया जाना चाहिए। भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान करने सहित फसलों का उचित मूल्य देने का वादा किया था, जिसे अब भूल गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


संयोजक ने कहा कि हमने सरकार से वोट क्लब पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी है। किसानों के पास आने का साधन न होने की वजह से दिल्ली में ट्रैक्टरों से पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टरों से आने की अनुमति भी सरकार से मांगी गई है, जिससे कि रामलीला मैदान से बोट क्लब के लिए मार्च निकाला जा सके। 

संयोजक ने कहा कि राजू शेट्टी और केके रागेश ने लोकसभा और राज्यसभा में किसानों को कृषि वस्तुओं के लिए गारंटी लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्यों का अधिकार विधेयक, 2018 (विधेयक) पेश किया है। कई प्रमुख दलों सहित क्षेत्रीय दलों ने भी इसका समर्थन किया है। किसानों के हक में इस विधेयक को सरकार को पारित कराना चाहिए। 29 नवंबर को रामलीला मैदान के लिए हजारों की संख्या में देश के अलग-अलग प्रदेशों के किसान कूच करेंगे, जबकि उसी शाम किसानों के कार्यक्रम में देश के संगीतकार और अभिनेता भी शिरकत करेंगे। 21-28 नवंबर तक संगठनों के सदस्य दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर जाकर इस बारे में जागरूकता अभियान चलाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed