{"_id":"6948c7e26857c0b9d10faa31","slug":"fire-breaks-out-at-factory-in-delhi-s-narela-no-casualties-reported-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Fire: नरेला औद्योगिक क्षेत्र में जूते बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Fire: नरेला औद्योगिक क्षेत्र में जूते बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 22 Dec 2025 09:54 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
रविवार रात को दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक जूते बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 14 फायर टेंडर मौके पर भेजे। आग पर देर रात लगभग 2.30 बजे काबू पाया जा सका।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 10.58 बजे हरीश चंद्र रोड के पास नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्टरी से आग लगने की सूचना मिली। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने फैक्टरी के अंदर रखी मशीनरी, जूतों के डिब्बे और तैयार जूतों के स्टॉक को अपनी चपेट में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारी ने बताया कि यह बिल्डिंग लगभग 150 वर्ग गज में फैली हुई थी और इसमें एक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और दो ऊपरी मंजिलें थीं। आग ने इन सभी मंजिलों को प्रभावित किया, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
आग लगने की सूचना मिलते ही, दिल्ली फायर सर्विस ने तुरंत हरकत में आकर 14 फायर टेंडर को घटनास्थल पर रवाना किया। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार देर रात लगभग 2.30 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। फिलहाल, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहा है ताकि आग लगने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।