{"_id":"6948a9c2d538ae985404f7ea","slug":"ndmc-has-started-preparations-to-decorate-new-delhi-with-seasonal-flowers-including-tulips-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: फूलों की खुशबू से महकेगी नई दिल्ली, ट्यूलिप समेत मौसमी फूलों की तैयारी में जुटी एनडीएमसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: फूलों की खुशबू से महकेगी नई दिल्ली, ट्यूलिप समेत मौसमी फूलों की तैयारी में जुटी एनडीएमसी
विनोद डबास, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 22 Dec 2025 07:45 AM IST
सार
एनडीएमसी की नर्सरियों में मौसमी फूलों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं और इन्हें लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर क्यारियों और जमीन को तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है।
विज्ञापन
सर्दियों में नई दिल्ली इलाके को ट्यूलिप के फूलों से सजाया जायेगा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) ने सर्दी के मौसम में प्रमुख इलाकों को फूलों की खुशबू और रंगों से सजाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसका उद्देश्य नई दिल्ली को न केवल अधिक सुंदर और आकर्षक बनाना है, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक यादगार अनुभव भी तैयार करना है।
Trending Videos
इसी क्रम में एनडीएमसी की नर्सरियों में मौसमी फूलों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं और इन्हें लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर क्यारियों और जमीन को तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है। एनडीएमसी अधिकारियों के अनुसार, इस बार सर्दियों में पैंसी, पेटूनिया, डायन्थस, फॉक्सटेल, एलिसम, फ्लॉक्स, कैलेंडुला, स्वीट पी और वर्बीना के साथ विशेष रूप से ट्यूलिप फूलों पर भी फोकस किया गया है। ट्यूलिप को सर्दियों और शुरुआती वसंत का खास आकर्षण माना जाता है। एनडीएमसी ट्यूलिप को ठंड के अनुकूल परिस्थितियों में रोपित करेगी, ताकि सही समय पर फूल खिल सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
फूलों की यह सजावट इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, संसद मार्ग, जनपथ, शांतिपथ, कनॉट प्लेस के सर्किल, राष्ट्रपति भवन के आसपास के क्षेत्र, लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन और प्रमुख गोलचक्करों में की जाएगी। इन स्थानों पर पहले से मौजूद क्यारियों की मरम्मत, मिट्टी की गुणवत्ता सुधार, जैविक खाद का उपयोग और जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस बार कई नए इलाकों में ट्यूलिप और अन्य फूलों की थीम आधारित क्यारियां विकसित की जाएगी।
सड़कों और पार्कों में सुंदरता बढ़ेगी
एनडीएमसी का मानना है कि ट्यूलिप और अन्य मौसमी फूलों से सजी सड़कों और पार्कों से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि यह लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए भी लाभकारी होगा।
फूलों की रोपाई चरणबद्ध तरीके से
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल के अनुसार, फूलों की रोपाई चरणबद्ध तरीके से की जाएगी, ताकि पूरे सर्दी के मौसम में विभिन्न स्थानों पर लगातार फूल खिले रहें। गणतंत्र दिवस और अन्य राष्ट्रीय आयोजनों के दौरान ट्यूलिप समेत फूलों की विशेष सजावट की योजना भी बनाई गई है।