सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Roadmap: Preparations underway to strengthen public transport in Delhi, 60% increase in budget

Roadmap: दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने की तैयारी, बजट में 60% बढ़ोतरी, मेट्रो के विस्तार पर जोर

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Mon, 22 Dec 2025 02:01 AM IST
सार

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साफ कहा है कि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निजी वाहनों की निर्भरता कम करनी होगी। इसके लिए दिल्ली मेट्रो का विस्तार और लास्ट माइल कनेक्टिविटी सबसे अहम है।

विज्ञापन
Roadmap: Preparations underway to strengthen public transport in Delhi, 60% increase in budget
Delhi Metro - फोटो : AdobeStock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने का रोडमैप तैयार किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साफ कहा है कि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निजी वाहनों की निर्भरता कम करनी होगी। इसके लिए दिल्ली मेट्रो का विस्तार और लास्ट माइल कनेक्टिविटी सबसे अहम है। इसी सोच के तहत सरकार ने इस साल परिवहन बजट में 60 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोतरी की है।

Trending Videos


मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी और एनसीआर में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह सड़कों पर बढ़ते वाहन हैं। सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट (सीएसई) और अन्य शोध संस्थानों की रिपोर्ट भी इस ओर इशारा करती हैं कि वाहनों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण को गंभीर बना रहा है। ऐसे में समाधान का रास्ता मजबूत सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था से होकर जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने बताया कि साल 2025-26 के बजट में परिवहन विभाग के लिए 9,110 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले साल के 5,702 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 60 फीसदी अधिक है। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो के प्रति सरकार गंभीर है।

पैसे के कारण मेट्रो का काम धीमा नहीं पड़ेगा
मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो के विस्तार के लिए इस साल 2,929 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जबकि पिछली सरकार के समय यह राशि करीब 500 करोड़ रुपये ही थी। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि मेट्रो की चल रही और प्रस्तावित परियोजनाओं में पैसों की कमी के कारण कोई रुकावट न आए।

मेट्रो की पुराने उधार चुकाए जा रहे
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार न सिर्फ नई परियोजनाओं पर काम कर रही है, बल्कि मेट्रो की पुरानी देनदारियों का भुगतान भी कर रही है। फेज-1, 2 और 3 से जुड़ी करीब 2,700 करोड़ रुपये की बकाया राशि का निपटान किया जा रहा है। एमआरटीएस फेज-4 के लिए दिल्ली सरकार अपने हिस्से का 3,386.18 करोड़ रुपये का खर्च उठा रही है, जिसमें से 940 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

फेज-4 से यात्रियों को मिलेगा और बेहतर विकल्प
फेज-4 के तहत तीन प्रमुख कॉरिडोर, लाजपत नगर से साकेत, इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ और रिठाला से कुंडली (हरियाणा) को मंजूरी दी जा चुकी है। इन कॉरिडोर के शुरू होने से दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के यात्रियों को भी बेहतर और सस्ता विकल्प मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक मेट्रो और बसें अंतिम छोर तक लोगों को जोड़ेंगी, तब तक निजी वाहन चलाने की जरूरत कम होगी। यही प्रदूषण कम करने का स्थायी रास्ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने सार्वजनिक परिवहन पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से आज दिल्ली को गंभीर प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed