सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Weather: The capital city is facing a triple whammy of weather

Delhi Weather: राजधानी में मौसम की तिहरी मार, जमीन से आसमान तक असर; आज भी नहीं राहत के आसार

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Mon, 22 Dec 2025 03:08 AM IST
सार

आज भी कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

विज्ञापन
Delhi Weather: The capital city is facing a triple whammy of weather
दिल्ली में बढ़ी ठंड - फोटो : प्रशांत पांडे
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम की तिहरी मार पड़ रही है। कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और खराब हवा ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया है। घने कोहरे से सड़क, रेल और हवाई यातायात भी बाधित हुआ है।

Trending Videos


भीषण ठंड की वजह से जहां घरों से निकलना भारी पड़ रहा है, वहीं घने कोहरे के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। प्रदूषण ने तो सांसों पर ही संकट खड़ा कर दिया है। दिल्ली में सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 386 दर्ज किया गया था। दोपहर बाद इसमें कुछ सुधार हुआ और शाम 4:00 बजे यह 377 पर आ गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एनसीआर के शहरों में भी हालात बेहतर नहीं रहे। दोपहर में हल्की धूप को छोड़ दें तो घने कोहरे और जहरीली धुंध की मोटी परत छाई रही। गाजियाबाद में एक्यूआई 364 दर्ज किया गया, जबकि नोएडा में 327, ग्रेटर नोएडा में 329 और गुरुग्राम में 328 रहा।  300 से ऊपर एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में आता है।

आज भी राहत नहीं
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शनिवार के मुकाबले कुछ ज्यादा रहा। अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री रहा। दिन और रात के तापमान में अंतर कम होने से ठिठुरन बढ़ी। सोमवार को भी कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

70 से अधिक ट्रेनें भी देर से चलीं

  • घने कोहरे के चलते पालम क्षेत्र में दोपहर 12 बजे भी दृश्यता 300 मीटर रही। वहीं, सफदरजंग में दृश्यता 200 मीटर रही। इससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए
  • 107 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। 450 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। इनमें आने और जाने वाली दोनों ही उड़ानें शामिल थीं। कुछ उड़ानों को जयपुर, लखनऊ व अहमदाबाद की तरफ मोड़ना पड़ा
  • दिल्ली आने वाली 70 से अधिक ट्रेनें भी तय समय से दो घंटे की देरी से पहुंचीं
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed