{"_id":"69485c6ed32fa607b50ae9e7","slug":"delhi-a-young-man-was-selling-eggs-on-a-plate-with-a-picture-of-god-printed-on-it-people-created-a-ruckus-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi: भगवान की फोटो छपी प्लेट में अंडे बेच रहा था युवक, पता लगते ही लोगों ने किया हंगामा; पुलिस ने संभाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: भगवान की फोटो छपी प्लेट में अंडे बेच रहा था युवक, पता लगते ही लोगों ने किया हंगामा; पुलिस ने संभाला
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 22 Dec 2025 03:09 AM IST
विज्ञापन
Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रविवार शाम उस समय हंगामा हो गया जब एक रेहड़ी पर अंडे बेचने वाला युवक कृष्ण भगवान की फोटो छपी प्लेट में अंडे बेच रहा था। आरोप है कि पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो पड़ोसी दुकानदार भी वहां पहुंच गया और उनसे बदसलूकी करने लगा।
Trending Videos
इसकी सूचना मिलने पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने छानबीन के बाद अंडे की रेहड़ी लगाने वाले दो युवक मुबारक अली और साहिल के खिलाफ.धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक पीड़ित अश्विनी शर्मा (52) परिवार के साथ गोविंदपुरी एक्सटेंशन में रहते हैं। इनका अपना काम है। रविवार शाम करीब 5.00 बजे यह किसी काम से बाहर निकले। इस बीच यह हनुमान मंदिर के पास, गली नंबर-13 के नजदीक पहुंचे। वहां पर एक युवक रेहड़ी पर एक युवक अंडे बेच रहा था।
अश्विनी ने देखा कि जिस स्टील की प्लेट में युवक अंडे परोस रहा था उस पर भगवान कृष्ण की फाेटो गुदी हुई थी। यह देखकर अश्विनी ने दुकानदार से ऐतराज जताया। आरोप है कि इस बात पर दुकानदार उनसे बदसलूकी और गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान पड़ोसी रेहड़ी वाला साहिल भी वहां आ गया और अश्विनी को गंदी-गंदी गली देकर धमकाने लगा।
बात जब एरिया के लोगों को पता चली तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस को कॉल कर दी। गोविंदपुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सबूत के तौर पर भगवान की फोटो छपी प्लेट को पुलिस के हवाले किया गया।
छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अश्विनी का आरोप है कि कहासुनी के दौरान दोनों आरोपी युवक कहे जा रहे थे कि इन लोगों ने जानबूझकर प्लेट पर भगवान की फोटो छपवाई है।