{"_id":"dda98f8b11fa9f1f5588d9a223054610","slug":"fire-in-textile-factory-in-dlf-area","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीएलएफ इलाके में कपड़े की फैक्ट्री में आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीएलएफ इलाके में कपड़े की फैक्ट्री में आग
ब्यूरो/अमर उजाला, फरीदाबाद
Updated Fri, 09 May 2014 08:14 PM IST
विज्ञापन

फरीदाबाद के डीएलफ क्षेत्र में कपड़े की एक फैक्ट्री में आग लगने से हजारों रुपयों का माल जल गया। आग को काबू करने में आठ घंटे से अधिक का समय लगा।
विज्ञापन

Trending Videos
दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी संजय गुप्ता की सेक्टर-31 के प्लॉट नंबर-8 में कपड़ों की फैक्ट्री है। दमकल विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार देर रात करीब 2:30 बजे यहां आग लगने की सूचना मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल पर आधा दर्जन गाड़ियां भेजी गईं, लेकिन कपड़ा होने के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया।
बाद में अन्य जगहों से भी गाड़ियां मंगानी पड़ीं। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन दोपहर तक दमकलकर्मी मौके पर रहे। आग से फैक्ट्री की दोनों मंजिलाें को काफी नुकसान हुआ है।