Delhi: विदेश मंत्री एस जशंकर बोले- उरी और बालाकोट हमले ने आतंकवाद को दिया करारा जवाब, G20 ने G7 पर किया कब्जा
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 26 Feb 2024 06:33 PM IST
सार
केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उरी और बालाकोट हमले से भारत ने विश्व को जीत का संदेश दिया है। साथ ही G20 ने G7 पर कब्जा कर लिया है। कई नए समूह और तंत्र अस्तित्व में आए हैं।
विज्ञापन
विदेश मंत्री एस. जयशंकर
- फोटो : ANI