{"_id":"6971fe8fbcb8598338008778","slug":"four-people-arrested-in-delhi-in-connection-with-staged-robbery-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"स्क्रैप कारोबारी निकला मास्टरमाइंड: GST रेड के बाद हुआ घाटा तो फिर रच डाली लूट की साजिश, खुद को ऐसे लूटवाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्क्रैप कारोबारी निकला मास्टरमाइंड: GST रेड के बाद हुआ घाटा तो फिर रच डाली लूट की साजिश, खुद को ऐसे लूटवाया
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 22 Jan 2026 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली में एक कारोबारी अमित अग्रवाल ने जीएसटी छापेमारी से हुए घाटे की भरपाई के लिए अपने ही पार्टी से 40 लाख का पेमेंट करवाया और फिर साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची। दिल्ली पुलिस ने तकनीकी जांच में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहबाद डेयरी इलाके में एक कारोबारी ने जीएसटी रेड के बाद अपनी कंपनी बंद होने से हुए घाटे को पूरा करने के लिए लूटपाट की योजना बनाई। इस साजिश के तहत, उसने अपने एक व्यावसायिक साझेदार को 40 लाख रुपये का भुगतान किया। इसके तुरंत बाद, कारोबारी के साथियों ने उस व्यक्ति से पैसे लूट लिए।
Trending Videos
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी जांच के आधार पर कारोबारी अमित अग्रवाल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 40 लाख रुपये की नकदी, एक पिस्टल, कारतूस, और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी व कार भी बरामद कर ली है। यह लूटपाट 19 जनवरी को शाहबाद डेयरी इलाके में हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह, विरेंद्र कुमार और पवन शर्मा के रूप में हुई है। अमित अग्रवाल पदमावती इंटरप्राइजेज नाम से स्क्रैप डीलिंग का व्यवसाय चलाता था।
जीएसटी रेड के बाद कंपनी के बंद होने से उसे भारी नुकसान हुआ था, जिसे पूरा करने के लिए उसने इस आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया। अन्य गिरफ्तार आरोपी उसकी मदद कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से 40 लाख रुपये नकद, एक पिस्टल, कारतूस, वारदात में प्रयुक्त स्कूटी और कार बरामद की है। यह बरामदगी पुलिस की सक्रियता और उत्कृष्ट जांच का परिणाम है।
बदमाशों ने 19 जनवरी को शाहबाद डेयरी इलाके में इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली और तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और चश्मदीदों से पूछताछ की।
इसके बाद, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें धर दबोचा। पुलिस की इस तत्परता से न केवल लूटी गई राशि की बरामदगी हुई, बल्कि अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। यह घटना व्यावसायिक जगत में बढ़ते अपराधों की ओर भी इशारा करती है।