{"_id":"68f003bc292dbdb3dd068fbf","slug":"a-man-carrying-a-reward-of-25000-rupees-in-a-robbery-case-was-arrested-in-an-encounter-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-11112-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: लूट मामले में 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: लूट मामले में 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार
विज्ञापन

विज्ञापन
इंदिरापुरम। वसुंधरा टी-प्वाइंट पर 14 अक्तूबर की रात चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए युवक को पकड़ लिया गया। आरोपी लोनी के इंदिरापुरी का रहने वाला अफजल है। वह 17 सितंबर को रेपिड स्टेशन के पास सर्विस रोड पर हुई लूट की वारदात का मुख्य आरोपी है। पूछताछ में आरोपी ने लूट की वारदात को स्वीकार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद 15 अक्तूबर को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया था लेकिन वह बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस को पीछे आता देख वह हड़बड़ाहट में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में युवक के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने खुद को लोनी निवासी अफजल बताया। उसने बताया कि 17 सितंबर को अर्थला निवासी अंकित कुमार से पार्सल से भरा बैग लूटने की वारदात की थी। मामले में उसका साथी पहले पकड़ा जा चुका है। एसीपी ने बताया कि अफजल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Trending Videos
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया था लेकिन वह बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस को पीछे आता देख वह हड़बड़ाहट में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में युवक के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने खुद को लोनी निवासी अफजल बताया। उसने बताया कि 17 सितंबर को अर्थला निवासी अंकित कुमार से पार्सल से भरा बैग लूटने की वारदात की थी। मामले में उसका साथी पहले पकड़ा जा चुका है। एसीपी ने बताया कि अफजल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
विज्ञापन
विज्ञापन