{"_id":"68f003916206f2735c0c1a4d","slug":"woman-dies-after-being-hit-by-a-speeding-truck-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-11109-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से महिला की मौत
विज्ञापन

विज्ञापन
साहिबाबाद। थानाक्षेत्र स्थित शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास 12 अक्तूबर की देर रात ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। महिला दिल्ली के शाहदरा स्थित विश्वास नगर की रहने वाली जुबैदा (50) थीं। वह पति अब्दुल हसन के साथ स्कूटी पर राजनगर एक्सटेंशन से दिल्ली लौट रही थीं। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने अब्दुल हसन की तहरीर पर 14 अक्तूबर की रात मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दर्ज मुकदमे में अब्दुल हसन ने बताया कि 12 अक्तूबर को वह पत्नी जुबैदा के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने राजनगर एक्सटेंशन आए थे। देर रात स्कूटी पर दोनों घर वापस लौट रहे थे। शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पत्नी जुबैदा गंभीर रूप से घायल हो गईं। किसी तरह पुलिस व लोगों की मदद से पत्नी को लेकर गाजियाबाद स्थित अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जुबैदा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद 14 अक्तूबर को उन्होंने पुलिस से शिकायत की। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही ट्रेस कर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

Trending Videos
दर्ज मुकदमे में अब्दुल हसन ने बताया कि 12 अक्तूबर को वह पत्नी जुबैदा के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने राजनगर एक्सटेंशन आए थे। देर रात स्कूटी पर दोनों घर वापस लौट रहे थे। शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पत्नी जुबैदा गंभीर रूप से घायल हो गईं। किसी तरह पुलिस व लोगों की मदद से पत्नी को लेकर गाजियाबाद स्थित अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जुबैदा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद 14 अक्तूबर को उन्होंने पुलिस से शिकायत की। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही ट्रेस कर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन