{"_id":"68f0036c9350e90a6e07d97f","slug":"five-arrested-with-firecrackers-eight-sacks-of-firecrackers-recovered-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-11116-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: पटाखों के साथ पांच गिरफ्तार, आठ बोरे पटाखे बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: पटाखों के साथ पांच गिरफ्तार, आठ बोरे पटाखे बरामद
विज्ञापन

विज्ञापन
साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन जोन के साहिबाबाद, इंदिरापुरम और कौशांबी थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पांचों के पास से आठ बोरे पटाखे बरामद हुए हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पटाखे जब्त कर लिए हैं। वहीं पूछताछ में पटाखे दिल्ली और टीलामोड़ के फरुखनगर से सप्लाई होने की बात सामने आई है।
डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि साहिबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही कार को रोककर तलाशी ली थी। गाड़ी से तीन बोरे पटाखे बरामद हुए। कार चालक अक्षत और उसके साथी यश व आयुष को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह पटाखे फरुखनगर से बेचने के लिए लाए हैं। वहीं कौशांबी पुलिस ने बस अड्डे के पास से क्षेत्र के ही रहने वाले रामसूरत को पकड़ा। उसके पास से दो बोरा पटाखे मिले। जांच में पता चला कि वह पटाखे दिल्ली से खरीदकर लाया था। वहीं इंदिरापुरम के मकनपुर निवासी रोहन के घर में छापा मारकर पुलिस ने तीन बोरा पटाखे बरामद किए। रोहन को तुरंत मौके से ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसने पुलिस को बताया कि दादरी से पटाखे लाया था। तीनों कार्रवाई 13 अक्तूबर की रात हुईं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

Trending Videos
डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि साहिबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही कार को रोककर तलाशी ली थी। गाड़ी से तीन बोरे पटाखे बरामद हुए। कार चालक अक्षत और उसके साथी यश व आयुष को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह पटाखे फरुखनगर से बेचने के लिए लाए हैं। वहीं कौशांबी पुलिस ने बस अड्डे के पास से क्षेत्र के ही रहने वाले रामसूरत को पकड़ा। उसके पास से दो बोरा पटाखे मिले। जांच में पता चला कि वह पटाखे दिल्ली से खरीदकर लाया था। वहीं इंदिरापुरम के मकनपुर निवासी रोहन के घर में छापा मारकर पुलिस ने तीन बोरा पटाखे बरामद किए। रोहन को तुरंत मौके से ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसने पुलिस को बताया कि दादरी से पटाखे लाया था। तीनों कार्रवाई 13 अक्तूबर की रात हुईं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन