Ghaziabad Crime: झगड़े में साथ न देने पर स्पेयर पार्ट्स सप्लायर का दोस्त ने घोंटा गला, हुई मौत; आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसी से आरोपी की पहचान हुई और फिर उसे पकड़ा गया। पीड़ित पिता ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विस्तार
गाजियाबाद के चमन विहार स्थित रामनगर कॉलोनी में स्पेयर पार्ट्स सप्लायर को दोस्त घर से बुलाकर ले गया और गला घोंटकर फेंक दिया। वह परिजनों को घर से 100 मीटर दूर खाली प्लॉट में बेसुध मिले। अस्पताल ले जाने पर उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी अरुण निवासी रामनगर कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके एक साथी को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने झगड़े में साथ नहीं देने पर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ऐसे में बिसरा प्रिजर्व किया गया है। इस कारण आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मूलरूप से मध्यप्रदेश निवासी राम सिंह करीब 17 साल से अंकुर विहार थाना क्षेत्र में रामनगर कॉलोनी में रहते हैं। उनके मझले बेटे अमरपाल (22) दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास स्पेयर पार्ट्स सप्लाई करते थे।
राम सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे अमरपाल के मोबाइल फोन पर किसी की कॉल आई। उसने बेटे को बाहर बुलाया। अमरपाल जल्द लौटने की बात कहकर फोन पर बात करते हुए घर से निकल गए। करीब एक घंटे तक वापस नहीं आने पर भाई ने अमरपाल को कॉल किया। उनका फोन बंद था। इसके बाद अमरपाल की तलाश में उनके दोनों भाई प्रदीप व विष्णु और पिता राम सिंह घर से निकले। रात करीब 11 बजे अमरपाल घर से 100 मीटर दूर खाली प्लॉट में बेसुध मिले। भाई उनको नजदीकी अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर किसी बड़े अस्पताल ले जाने के लिए कहा। इसके बाद परिजन अमरपाल को दिल्ली स्थित हायर सेंटर ले गए। वहां डॉक्टरों ने अमरपाल को देर रात मृत घोषित कर दिया।
भागने की फिराक में थे आरोपी
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि आरोपी अरुण की पांच दिन पूर्व किसी युवक से मारपीट हो गई थी। इस दौरान अमरपाल ने अरुण के बजाय दूसरे युवक का साथ दिया। आरोपी इसी बात से नाराज था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि अमरपाल को फोन कर घर के बाहर बुलाया। दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान उसने एक तार से अमरपाल का गला घोंट दिया। घटना के वक्त आरोपी के साथ एक और युवक भी था। अमरपाल के बेहोश होने पर दोनों घबरा गए थे। देर रात मौत की सूचना मिली तो भागने की फिराक में थे।
कैमरों से मिली फुटेज के आधार पर पकड़ा
डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसी से आरोपी की पहचान हुई और फिर उसे पकड़ा गया। पीड़ित पिता ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं
डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि मंगलवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमरपाल की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। गला घोंटने से उसकी मृत्यु होना नहीं दर्शाया गया है। हालांकि, आरोपी ने गला घोंटने की बात स्वीकार की है और तार भी बरामद कराया है। मृतक के गले पर निशान भी हैं। ऐसे में बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है।
घर वाले शादी के लिए तलाश रहे थे रिश्ता
पिता ने बताया कि अमरपाल की शादी के लिए रिश्ता तलाशा जा रहा था। सोमवार को उसे देखने के लिए लोग आए थे। इसके चलते उसने छुट्टी ली हुई थी। पिता का कहना है कि बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। राम सिंह शादी समारोहों में कैटरिंग का काम करते हैं। परिवार में पत्नी राज कुमारी, तीन बेटे प्रदीप, अमरपाल, विष्णु हैं। प्रदीप की शादी हो चुकी है।