{"_id":"6931e1e27e5ba316e903b728","slug":"a-young-man-was-shot-in-the-stomach-after-a-fight-and-was-hospitalized-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-12931-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: झगड़े के बाद युवक के पेट में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: झगड़े के बाद युवक के पेट में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनी। दबंगों ने विवाद के बाद कोतवाली क्षेत्र के बाग राणप गांव में बुधवार रात तरुण नाम के युवक के पेट में गोली मार दी। गोली लगने से घायल तरुण को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तरुण ने गोली मारने का कारण नहीं बताया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
गांव निवासी कमल निवासी ने बताया कि उनका बेटा तरुण बुधवार रात घर से कुछ दूर जाटव चौक पर चाउमीन खाने गया था। कुछ देर बाद उन्हें किसी ने बताया कि उनके बेटे को गोली मार दी गई है। आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचे। उनके बेटे ने उन्हें बताया कि रास्ते में दो से तीन युवक खड़े थे। किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद एक युवक ने उनके बेटे तरुण के पेट में गोली मार दी। शोर मचने पर वह मौके पर पहुंचे तो बेटे को घायल अवस्था में देखकर मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
पुलिस और परिजन गंभीर रूप से घायल बेटे को जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने देर रात आपरेशन कर गोली निकाल दी है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मामले में परिजनों की ओर से शिकायत नहीं मिली है। घायल के पिता ने अस्पताल से आने के बाद शिकायत देने की बात कही है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
Trending Videos
गांव निवासी कमल निवासी ने बताया कि उनका बेटा तरुण बुधवार रात घर से कुछ दूर जाटव चौक पर चाउमीन खाने गया था। कुछ देर बाद उन्हें किसी ने बताया कि उनके बेटे को गोली मार दी गई है। आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचे। उनके बेटे ने उन्हें बताया कि रास्ते में दो से तीन युवक खड़े थे। किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद एक युवक ने उनके बेटे तरुण के पेट में गोली मार दी। शोर मचने पर वह मौके पर पहुंचे तो बेटे को घायल अवस्था में देखकर मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस और परिजन गंभीर रूप से घायल बेटे को जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने देर रात आपरेशन कर गोली निकाल दी है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मामले में परिजनों की ओर से शिकायत नहीं मिली है। घायल के पिता ने अस्पताल से आने के बाद शिकायत देने की बात कही है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।