{"_id":"6931e2a521c37ab794049f5e","slug":"tea-seller-beaten-up-for-asking-for-money-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-12924-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: रुपये मांगने पर चाय विक्रेता को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: रुपये मांगने पर चाय विक्रेता को पीटा
विज्ञापन
विज्ञापन
कौशांबी। थाना क्षेत्र के भोवापुर निवासी नितिन कुमार ने फुरकान और रिजवान नाम के युवकों समेत चार लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। विवाद 30 नवंबर का है, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी तीन दिसंबर की रात दर्ज की है। झगड़ा चाय के ठेले पर खरीदे गए सामान के रुपये मांगने को लेकर हुआ।
पुलिस को दी तहरीर में नितिन कुमार ने बताया कि वह शुक्र बाजार में चाय का ठेला लगाते हैं। 30 नवंबर की दोपहर ठेले पर फुरकान और रिजवान अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचे। उन्होंने खाने का कुछ सामान भी खरीदा लेकिन रुपये नहीं दिए। जब उन्होंने रुपये मांगे तब आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर उनसे मारपीट भी की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पुलिस को दी तहरीर में नितिन कुमार ने बताया कि वह शुक्र बाजार में चाय का ठेला लगाते हैं। 30 नवंबर की दोपहर ठेले पर फुरकान और रिजवान अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचे। उन्होंने खाने का कुछ सामान भी खरीदा लेकिन रुपये नहीं दिए। जब उन्होंने रुपये मांगे तब आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर उनसे मारपीट भी की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन