{"_id":"6945a641f02a05e4570ffffb","slug":"accused-of-demanding-extortion-of-rs-22-lakh-and-collecting-rs-7-lakh-on-the-pretext-of-buying-a-plot-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13467-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: प्लॉट खरीदने का झांसा देकर 22 लाख की रंगदारी मांगने व सात लाख वसूलने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: प्लॉट खरीदने का झांसा देकर 22 लाख की रंगदारी मांगने व सात लाख वसूलने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। भनैड़ा खुर्द रिस्तल रोड पर जमीन खरीदने के नाम पर रंगदारी मांगने और वसूलने का मामला सामने आया है। असालतपुर गांव में रहने वाले व्यक्ति ने आरोपियों द्वारा सात लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई है।
असालतपुर गांव निवासी जाकिर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें प्लॉट खरीदना था। उन्हें भनैड़ा खुर्द रिस्तल रोड पर 99 लाख रुपये में प्लॉट पसंद आया था। प्लॉट की खरीदारी के लिए 40 लाख रुपये ऑनलाइन और 59 लाख रुपये रजिस्ट्री के समय देना तय हुआ था। कुछ समय बाद उनके फोन पर अंकित उर्फ टीटू ने फोन किया और प्लॉट के रुपये नहीं देने की बात कहने लगा। साथ में प्लॉट पर पैर भी नहीं रखने देने की धमकी दी। अंकित ने उनसे छह लाख रुपये की मांग की। कुछ दिन बाद अंकित उनके घर आया और डराया-धमकाया। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के खाते से 2.50 लाख रुपये उसके खाते में स्थानांतरित कर दिए और साढ़े चार लाख रुपये का चेक दिया, जो 27 सितंबर को बैंक से क्लीयर हो गया। इसके बाद से आरोपी फोन कॉल कर उन्हें और परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी देकर 22 लाख रुपये और मांग रहा है। आरोपी का पिता मेमराज भी फोन पर धमकी दे रहा है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
असालतपुर गांव निवासी जाकिर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें प्लॉट खरीदना था। उन्हें भनैड़ा खुर्द रिस्तल रोड पर 99 लाख रुपये में प्लॉट पसंद आया था। प्लॉट की खरीदारी के लिए 40 लाख रुपये ऑनलाइन और 59 लाख रुपये रजिस्ट्री के समय देना तय हुआ था। कुछ समय बाद उनके फोन पर अंकित उर्फ टीटू ने फोन किया और प्लॉट के रुपये नहीं देने की बात कहने लगा। साथ में प्लॉट पर पैर भी नहीं रखने देने की धमकी दी। अंकित ने उनसे छह लाख रुपये की मांग की। कुछ दिन बाद अंकित उनके घर आया और डराया-धमकाया। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के खाते से 2.50 लाख रुपये उसके खाते में स्थानांतरित कर दिए और साढ़े चार लाख रुपये का चेक दिया, जो 27 सितंबर को बैंक से क्लीयर हो गया। इसके बाद से आरोपी फोन कॉल कर उन्हें और परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी देकर 22 लाख रुपये और मांग रहा है। आरोपी का पिता मेमराज भी फोन पर धमकी दे रहा है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन