{"_id":"690aee2494565f68ec0af475","slug":"body-of-a-girl-was-found-lying-in-a-pit-in-tilamod-police-station-area-of-ghaziabad-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad: पढ़ाई की बात पर मां ने दिया था डांट, घर से निकली छह साल की बच्ची का गड्ढे में पड़ा मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad: पढ़ाई की बात पर मां ने दिया था डांट, घर से निकली छह साल की बच्ची का गड्ढे में पड़ा मिला शव
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:56 AM IST
सार
बच्ची के पिता साहिबे आलम ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। शाहीना सबसे बड़ी थी। उससे छोटा बेटा साहिल और बेटी रुखसार हैं। तीन नवंबर को उनकी पत्नी सलामन खातून ने बेटी को पढ़ाई की बात पर डांट दिया था।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टीलामोड़ थानाक्षेत्र के इरशाद गार्डन स्थित निवासी साहिबे आलम की बड़ी बेटी शाहीना (6) का शव चार नवंबर की शाम क्षेत्र में स्थित प्लॉट में बने गड्ढे में पड़ा मिला। बच्ची तीन नवंबर की शाम घर से निकलकर लापता हो गई थी। चार नवंबर की दोपहर करीब एक बजे तक बच्ची का कुछ पता नहीं चला तब परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। शाम को पांच बजे शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया।
Trending Videos
बच्ची के पिता साहिबे आलम ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। शाहीना सबसे बड़ी थी। उससे छोटा बेटा साहिल और बेटी रुखसार हैं। तीन नवंबर को उनकी पत्नी सलामन खातून ने बेटी को पढ़ाई की बात पर डांट दिया था। इसके बाद बच्ची घर से निकली थी। तब परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। चार नवंबर की शाम प्लॉट के पास बने घर की छत से कुछ बच्चों ने गड्ढे में भरे पानी में शव पड़ा देखा और परिवार को बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पुलिस पहुंची और बच्ची के परिजनों को बुलाया गया। परिवार वालों ने शिनाख्त की। क्षेत्र के ही रहने वाले यूनुस बालियान ने बताया कि गड्ढा ढाई फिट गहरा है और बच्ची की ऊंचाई करीब चार फीट है। ऐसे में बच्ची कैसे डूब सकती है। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। हत्या की बिंदु पर भी छानबीन की जा रही है। तथ्यों व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।