{"_id":"690af3086f47e567bb06c7d1","slug":"body-of-a-private-company-employee-found-hanging-in-a-hotel-room-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad: होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला निजी कंपनी कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad: होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला निजी कंपनी कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:51 PM IST
सार
एसीपी ने बताया कि युवक नोएडा स्थित एक कंपनी में कार्यरत था। दो नवंबर से वह होटल में कमरा लेकर रह रहा था। शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है।
विज्ञापन
रजत की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शक्तिखंड तीन स्थित वन मॉल होटल के कमरा नंबर 203 में पांच नवंबर की सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि युवक की पहचान मेरठ के रक्षापुरम सेक्टर एक निवासी रजत प्रताप सिंह (27) का है।
Trending Videos
बुधवार सुबह काफी देर तक कमरा न खुलने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरी चाबी से दरवाजा खोलकर अंदर पहुंची तब रजत का शव चादर के सहारे फंदे से लटका हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी ने बताया कि युवक नोएडा स्थित एक कंपनी में कार्यरत था। दो नवंबर से वह होटल में कमरा लेकर रह रहा था। शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है। इसके साथ ही दो नवंबर से लेकर पांच नवंबर की सुबह तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से बातचीत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।