{"_id":"62c1f1cf232aff14337ff831","slug":"ghaziabad-ghaziabad-city-news-gbd2409953129","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीमा के नाम पर की धोखाधड़ी, एक करोड़ की रकम जोड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीमा के नाम पर की धोखाधड़ी, एक करोड़ की रकम जोड़ी
विज्ञापन


बीमा के नाम पर की धोखाधड़ी, एक करोड़ की रकम जोड़ी
गाजियाबाद। एफडी और बीमा कराने के नाम पर पीएनबी मेट लाइफ बीमा कंपनी के कर्मचारी द्वारा एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले कंपनी के टेरिटी प्रबंधक मनोज भारद्वाज को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसने लोगों को विश्वास में लेकर उनकी एफडी कराने के नाम पर चेक लेकर अपनी पत्नी के खाते में लगा दिए और लोगों को फर्जी एफडी का प्रिंट कराकर थमा दिया। मनोज ने 15 लोगों की फर्जी एफडी बनाकर करीब एक करोड़ रुपये की रकम ठगी की है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार खारी ने बताया कि मनोज भारद्वाज विजयनगर के प्रताप विहार सेक्टर 12 का रहने वाला है। यह आंबेडकर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की ओर से काम कर रहा था। बैंक में आने वाले ग्राहकों की बीमा व एफडी करने का काम कर रहा था। काफी लंबे समय से यह बैंक में काम कर रहा था तो बैंक के ग्राहक भी इसे बैंक का कर्मचारी समझने लगे। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच एंटी फ्राड सेल द्वारा की जा रही है।
ज्यादा पॉलिसी करने के लिए ठगी रकम
पूछताछ में बताया कि वह बीमा पॉलिसी करता है। कंपनी में अपनी परफॉर्मेंस अच्छी करने के लिए ज्यादा बीमा करने पड़ते हैं। इसके लिए लोग नहीं मिल रहे थे तो उसने लोगों की एफडी कराने के नाम पर ली गई रकम से अपने परिचितों का बीमा कर देता था। दो महीने में पॉलिसी को निरस्त कराकर पॉलिसी की रकम वापस ले लेता था। इससे कंपनी में उसके अकाउंट में पॉलिसी की गिनती बढ़ रही थी और कमीशन मिल रहा था।
विज्ञापन
Trending Videos
गाजियाबाद। एफडी और बीमा कराने के नाम पर पीएनबी मेट लाइफ बीमा कंपनी के कर्मचारी द्वारा एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले कंपनी के टेरिटी प्रबंधक मनोज भारद्वाज को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसने लोगों को विश्वास में लेकर उनकी एफडी कराने के नाम पर चेक लेकर अपनी पत्नी के खाते में लगा दिए और लोगों को फर्जी एफडी का प्रिंट कराकर थमा दिया। मनोज ने 15 लोगों की फर्जी एफडी बनाकर करीब एक करोड़ रुपये की रकम ठगी की है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार खारी ने बताया कि मनोज भारद्वाज विजयनगर के प्रताप विहार सेक्टर 12 का रहने वाला है। यह आंबेडकर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की ओर से काम कर रहा था। बैंक में आने वाले ग्राहकों की बीमा व एफडी करने का काम कर रहा था। काफी लंबे समय से यह बैंक में काम कर रहा था तो बैंक के ग्राहक भी इसे बैंक का कर्मचारी समझने लगे। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच एंटी फ्राड सेल द्वारा की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्यादा पॉलिसी करने के लिए ठगी रकम
पूछताछ में बताया कि वह बीमा पॉलिसी करता है। कंपनी में अपनी परफॉर्मेंस अच्छी करने के लिए ज्यादा बीमा करने पड़ते हैं। इसके लिए लोग नहीं मिल रहे थे तो उसने लोगों की एफडी कराने के नाम पर ली गई रकम से अपने परिचितों का बीमा कर देता था। दो महीने में पॉलिसी को निरस्त कराकर पॉलिसी की रकम वापस ले लेता था। इससे कंपनी में उसके अकाउंट में पॉलिसी की गिनती बढ़ रही थी और कमीशन मिल रहा था।