{"_id":"696d40859c9a75b2f60381f7","slug":"490-lakh-withdrawn-from-account-on-pretext-of-adjusting-gas-bill-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14615-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: गैस बिल एडजस्ट करने का झांसा देकर खाते से उड़ाए 4.90 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: गैस बिल एडजस्ट करने का झांसा देकर खाते से उड़ाए 4.90 लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। श्याम पार्क एक्सटेंशन निवासी रामनारायण के बैंक खाते से साइबर ठग ने 4.90 लाख रुपये निकाल लिए। ठग ने आईजीएल कर्मचारी बनकर गैस बिल अपडेट करने का झांसा देकर ठगी की। मामला तीन जनवरी का है। शिकायत के बाद पुलिस ने 17 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की।
दर्ज मामले में रामनरायण ने बताया कि तीन जनवरी को उनके पास एक फोन कॉल आई। बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को आईजीएल कंपनी का कर्मचारी बताया। साथ ही कंपनी के एप में उनकी कनेक्शन संख्या व बकाया बिल के भुगतान की जानकारी अपडेट न होने की बात कही।
इसके बाद गैस बिल एडजस्ट करने का झांसा देकर नया एप डाउनलोड करने की बात कह एक लिंक भेजा। डाउनलोड कराने के लिए उनसे 12 रुपये का भुगतान भी कराया गया। जब लिंक पर क्लिक किया तो फोन ने काम करना बंद कर दिया। कुछ देर बाद बैंक खाते से 4.90 लाख रुपये निकलने का मैसेज आया।
उन्होंने तुरंत बैंक और साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत की। साथ ही साइबर सेल में तहरीर दी। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि जिस बैंक खाते में रकम ट्रांसफर हुई है, उसे ट्रेस किया जा रहा है। बैंक से खाते से जुड़ी जानकारी मांगी गई है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
दर्ज मामले में रामनरायण ने बताया कि तीन जनवरी को उनके पास एक फोन कॉल आई। बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को आईजीएल कंपनी का कर्मचारी बताया। साथ ही कंपनी के एप में उनकी कनेक्शन संख्या व बकाया बिल के भुगतान की जानकारी अपडेट न होने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद गैस बिल एडजस्ट करने का झांसा देकर नया एप डाउनलोड करने की बात कह एक लिंक भेजा। डाउनलोड कराने के लिए उनसे 12 रुपये का भुगतान भी कराया गया। जब लिंक पर क्लिक किया तो फोन ने काम करना बंद कर दिया। कुछ देर बाद बैंक खाते से 4.90 लाख रुपये निकलने का मैसेज आया।
उन्होंने तुरंत बैंक और साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत की। साथ ही साइबर सेल में तहरीर दी। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि जिस बैंक खाते में रकम ट्रांसफर हुई है, उसे ट्रेस किया जा रहा है। बैंक से खाते से जुड़ी जानकारी मांगी गई है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।