{"_id":"696d403ae6d35e1ed00cb39b","slug":"bike-falls-while-overtaking-truck-couple-and-son-crushed-to-death-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14608-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक गिरी, दंपती व बेटे की कुचलकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक गिरी, दंपती व बेटे की कुचलकर मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। लोनी-भोपुरा मार्ग पर सिलिंडर से भरे ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। बाइक पर दिल्ली के बुराड़ी निवासी दंपती व उनके दो बेटे सवार थे। जब तक चारों संभलते ट्रक ने उनको कुचल दिया। हादसे में दंपती व एक बेटे की मौत हो गई। दूसरे बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका एमएमजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
हादसा टीलामोड़ थाना क्षेत्र में हुआ। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुराड़ी स्थित उत्तराखंड कॉलोनी निवासी ललित (37) रविवार शाम पत्नी पिंकी (34) और बेटों आरव (10) व नीरव (6) के साथ मुरादनगर स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। चारों एक ही बाइक पर सवार थे।
करीब सवा चार बजे वह कोयल एन्क्लेव के पास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आगे चल रहे सिलिंडर भरे ट्रक को बायीं तरफ से ओवरटेक करने का प्रयास किया। वह ट्रक से आगे निकल भी गए, लेकिन अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई।
इससे चारों लोग सड़क पर गिर गए और ट्रक उनको कुचलते हुए निकल गया। हादसे में ललित, पिंकी और आरव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नीरव के एक पैर में फ्रैक्चर हुआ है।
जींस की फैक्टरी चलाते थे ललित, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
ललित (37) की दिल्ली में जींस फैक्टरी है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को रोकते हुए रास्ता जाम कर दिया।आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उनको समझाकर शांत किया। इस दौरान करीब 30 मिनट तक यातायात बाधित रहा। एसीपी शालीमार गार्डन ने बताया कि ललित के पास मिले आधार कार्ड से शिनाख्त हुई। इसके बाद परिजनों का पता कर उन्हें जानकारी दी गई।
किसी ने गड्ढा तो किसी ने टूटे ब्रेकर को बताया हादसे की वजह
जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां शुरुआत में गड्ढा होने की बात सामने आई। साथ ही बताया गया कि बाइक गड्ढे की चपेट में आने से गिरी थी। वहीं, कोयल एन्क्लेव निवासी नरेश तोमर ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर कोई गड्ढा नहीं है। उस स्थान पर एक ब्रेकर है, जो क्षतिग्रस्त हो चुका है। कुछ समय पहले क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाई गई थी। इस दौरान वहां सड़क टूटी और गड्ढे भी हुए, लेकिन विभाग ने कार्य के बाद उन पर मिट्टी डाल दी। पहले भी इस स्थान पर कई हादसे हो चुके हैं और अधिकतर में लोगों ने जान गंवाई है।
क्षत-विक्षत पड़े रहे शव, लोग करते रहे हंगामा और वीडियो रिकॉर्डिंग
अक्सर ऐसे हादसे मानवीय संवेदनाओं की हकीकत भी सामने लाते हैं। रविवार को भोपुरा-लोनी मार्ग पर भी यही हुआ। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हुई। घटनास्थल के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले गए। हंगामा हुआ और जाम भी लगा। इस दौरान दंपती और उनके बेटे के क्षत-विक्षत शव सड़क पर पड़े रहे, लेकिन किसी ने उन्हें ढकने की जरूरत नहीं समझी। हादसे के लगभग 10 मिनट बाद जब पुलिस की टीम पहुंची तो तीनों शवों पर कपड़ा डाला।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक संजय से पूछताछ की जा रही है। बाइक अनियंत्रित होकर गिरी थी। ऐसा किस कारण हुआ, इसकी जांच की जा रही है। गड्ढे या ब्रेकर की वजह से हादसा होने की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
Trending Videos
हादसा टीलामोड़ थाना क्षेत्र में हुआ। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुराड़ी स्थित उत्तराखंड कॉलोनी निवासी ललित (37) रविवार शाम पत्नी पिंकी (34) और बेटों आरव (10) व नीरव (6) के साथ मुरादनगर स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। चारों एक ही बाइक पर सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब सवा चार बजे वह कोयल एन्क्लेव के पास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आगे चल रहे सिलिंडर भरे ट्रक को बायीं तरफ से ओवरटेक करने का प्रयास किया। वह ट्रक से आगे निकल भी गए, लेकिन अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई।
इससे चारों लोग सड़क पर गिर गए और ट्रक उनको कुचलते हुए निकल गया। हादसे में ललित, पिंकी और आरव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नीरव के एक पैर में फ्रैक्चर हुआ है।
जींस की फैक्टरी चलाते थे ललित, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
ललित (37) की दिल्ली में जींस फैक्टरी है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को रोकते हुए रास्ता जाम कर दिया।आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उनको समझाकर शांत किया। इस दौरान करीब 30 मिनट तक यातायात बाधित रहा। एसीपी शालीमार गार्डन ने बताया कि ललित के पास मिले आधार कार्ड से शिनाख्त हुई। इसके बाद परिजनों का पता कर उन्हें जानकारी दी गई।
किसी ने गड्ढा तो किसी ने टूटे ब्रेकर को बताया हादसे की वजह
जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां शुरुआत में गड्ढा होने की बात सामने आई। साथ ही बताया गया कि बाइक गड्ढे की चपेट में आने से गिरी थी। वहीं, कोयल एन्क्लेव निवासी नरेश तोमर ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर कोई गड्ढा नहीं है। उस स्थान पर एक ब्रेकर है, जो क्षतिग्रस्त हो चुका है। कुछ समय पहले क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाई गई थी। इस दौरान वहां सड़क टूटी और गड्ढे भी हुए, लेकिन विभाग ने कार्य के बाद उन पर मिट्टी डाल दी। पहले भी इस स्थान पर कई हादसे हो चुके हैं और अधिकतर में लोगों ने जान गंवाई है।
क्षत-विक्षत पड़े रहे शव, लोग करते रहे हंगामा और वीडियो रिकॉर्डिंग
अक्सर ऐसे हादसे मानवीय संवेदनाओं की हकीकत भी सामने लाते हैं। रविवार को भोपुरा-लोनी मार्ग पर भी यही हुआ। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हुई। घटनास्थल के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले गए। हंगामा हुआ और जाम भी लगा। इस दौरान दंपती और उनके बेटे के क्षत-विक्षत शव सड़क पर पड़े रहे, लेकिन किसी ने उन्हें ढकने की जरूरत नहीं समझी। हादसे के लगभग 10 मिनट बाद जब पुलिस की टीम पहुंची तो तीनों शवों पर कपड़ा डाला।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक संजय से पूछताछ की जा रही है। बाइक अनियंत्रित होकर गिरी थी। ऐसा किस कारण हुआ, इसकी जांच की जा रही है। गड्ढे या ब्रेकर की वजह से हादसा होने की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।