{"_id":"696d4107c3df988edd0f228f","slug":"the-president-of-the-hindu-raksha-dal-accused-the-police-inspector-of-assaulting-a-woman-and-a-child-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14619-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष ने दरोगा पर लगाया महिला व बच्ची से मारपीट का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष ने दरोगा पर लगाया महिला व बच्ची से मारपीट का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने तलवार बांटने के मामले में जेल से छूटने के बाद एक और वीडियो जारी किया है। उन्होंने शालीमार गार्डन थाने में तैनात एक दरोगा पर संगठन से जुड़ी महिला व उनकी बेटी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही मोबाइल पर अभद्र बातें कहने की भी बात कही है। इसके साथ ही दरोगा पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया है।
वीडियो जारी कर पिंकी चौधरी ने बताया कि दारोगा एक महिला से उनके घर जाकर मारपीट की। साथ ही 12 वर्षीय बच्ची पर भी हाथ उठाया। निजी तौर पर दारोगा ने अभद्र टिप्पणी भी की।
बताया कि उनके पास दरोगा की एक वीडियो भी है जिसमें वह रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं। जल्द वह वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। संगठन अध्यक्ष ने दरोगा को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। साथ ही कहा कि अब वह बाहर हैं और बहन-बेटियों से मारपीट, बदतमीजी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अधिकारी अगर मामले में कार्रवाई नहीं करते हैं तो पूरी ताकत से आंदोलन किया जाएगा। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
वीडियो जारी कर पिंकी चौधरी ने बताया कि दारोगा एक महिला से उनके घर जाकर मारपीट की। साथ ही 12 वर्षीय बच्ची पर भी हाथ उठाया। निजी तौर पर दारोगा ने अभद्र टिप्पणी भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि उनके पास दरोगा की एक वीडियो भी है जिसमें वह रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं। जल्द वह वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। संगठन अध्यक्ष ने दरोगा को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। साथ ही कहा कि अब वह बाहर हैं और बहन-बेटियों से मारपीट, बदतमीजी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अधिकारी अगर मामले में कार्रवाई नहीं करते हैं तो पूरी ताकत से आंदोलन किया जाएगा। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।