{"_id":"696d405e549700b7400e436f","slug":"name-was-on-the-list-yet-made-to-run-12-km-causing-uproar-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14622-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: लिस्ट में नाम था फिर भी दौड़ा दिया 12 किमी, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: लिस्ट में नाम था फिर भी दौड़ा दिया 12 किमी, हंगामा
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। एसआईआर प्रक्रिया के चलते हर रोज कहीं न कहीं हंगामें की बातें सामने आ रही हैं। रविवार को कौशांबी स्थित सेंट टेरेसा स्कूल में लगे शिविर में बुजुर्ग महेश मोहता और बीएलओ के बीच जमकर बहस हुई। बुजुर्ग का कहना था कि उनका मतदाता सूची में नाम था। इसके बावजूद बीएलओ ने 12 किमी दूर शिविर में बुला लिया।
उन्होंने इसकी शिकायत की तो महिला बीएलओ उनकी परेशानी को नजरअंदाज करते हुए हंसने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को शांत कराया। वहीं, कई स्थानों पर बीएलओ ने मतदाताओं के न पहुंचने पर किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से फॉर्म लेने से इन्कार कर दिया। इसके चलते मतदाताओं की बहस भी हुई। हालांकि, बाद में व्यवस्था को सुचारू किया गया।
पूर्व पार्षद व स्थानीय निवासी मनोज गोयल ने बताया कि सभी बीएलओ आरडब्लू के जरिये भी फॉर्म ले रहे हैं, मगर बूथ संख्या 764 की महिला बीएलओ सुनीता फॉर्म वापस नहीं ले रही हैं। बताया कि बीएलओ मतदाताओं के खुद शिविर में आकर फॉर्म जमा करने का दबाव बना रही हैं। मनोज गोयल ने बीएलओ को हटाने की मांग की है।
वैशाली सेक्टर छह स्थित मिलिंद अकादमी में नए मतदाता पंजीकरण कैंप लगाया। इसमें नए मतदाताओं के लिए फॉर्म छह व मतदाता सूची में बदलाव के लिए फॉर्म आठ भरवाए गए। इस दौरान भाजपा मंडल मंत्री लव कुमार, सोशल मीडिया संयोजक हिमांशु गिरी, भाजपा शक्तिकेंद्र संयोजक पुष्कर रावत व बीएलओ पान सिंह, मयंक शर्मा, अनूप कुमार, सीमा त्रिपाठी, शालिनी, संजय कुमार व शेखर अवस्थी मौजूद रहे।
बेटे का नाम कटवाने बूथ पहुंचे बुजुर्ग
वैशाली स्थित मॉर्डन स्कूल में लगे कैंप में बुजुर्ग केएन शर्मा अपने बेटे का नाम कटवाने के लिए पहुंचे। दरअसल, अब उनके बेटे हरियाणा में रहते हैं। एसआईआर में उनका नाम नहीं दिया गया था, मगर सूची में आ गया है।
Trending Videos
उन्होंने इसकी शिकायत की तो महिला बीएलओ उनकी परेशानी को नजरअंदाज करते हुए हंसने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को शांत कराया। वहीं, कई स्थानों पर बीएलओ ने मतदाताओं के न पहुंचने पर किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से फॉर्म लेने से इन्कार कर दिया। इसके चलते मतदाताओं की बहस भी हुई। हालांकि, बाद में व्यवस्था को सुचारू किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व पार्षद व स्थानीय निवासी मनोज गोयल ने बताया कि सभी बीएलओ आरडब्लू के जरिये भी फॉर्म ले रहे हैं, मगर बूथ संख्या 764 की महिला बीएलओ सुनीता फॉर्म वापस नहीं ले रही हैं। बताया कि बीएलओ मतदाताओं के खुद शिविर में आकर फॉर्म जमा करने का दबाव बना रही हैं। मनोज गोयल ने बीएलओ को हटाने की मांग की है।
वैशाली सेक्टर छह स्थित मिलिंद अकादमी में नए मतदाता पंजीकरण कैंप लगाया। इसमें नए मतदाताओं के लिए फॉर्म छह व मतदाता सूची में बदलाव के लिए फॉर्म आठ भरवाए गए। इस दौरान भाजपा मंडल मंत्री लव कुमार, सोशल मीडिया संयोजक हिमांशु गिरी, भाजपा शक्तिकेंद्र संयोजक पुष्कर रावत व बीएलओ पान सिंह, मयंक शर्मा, अनूप कुमार, सीमा त्रिपाठी, शालिनी, संजय कुमार व शेखर अवस्थी मौजूद रहे।
बेटे का नाम कटवाने बूथ पहुंचे बुजुर्ग
वैशाली स्थित मॉर्डन स्कूल में लगे कैंप में बुजुर्ग केएन शर्मा अपने बेटे का नाम कटवाने के लिए पहुंचे। दरअसल, अब उनके बेटे हरियाणा में रहते हैं। एसआईआर में उनका नाम नहीं दिया गया था, मगर सूची में आ गया है।