सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   Water released from Haridwar to Ganganahar Ghaziabad and Noida will get Ganga water from Monday

राहत: हरिद्वार से गंगनहर में छोड़ा पानी, गाजियाबाद और नोएडा को सोमवार से मिलेगा गंगाजल

माई सिटी रिपोर्टर, वसुंधरा (गाजियाबाद) Published by: गाजियाबाद ब्यूरो Updated Sun, 07 Nov 2021 12:24 AM IST
विज्ञापन
सार

गंगाजल प्लांट के सहायक अभियंता अद्वित्या शर्मा ने बताया कि पानी छोड़ा जा चुका है। जो 7 नवंबर तक प्लांट में पहुंच जाता है तो आठ की सुबह से गंगाजल की सप्लाई शुरू करा दी जाएगी।

Water released from Haridwar to Ganganahar Ghaziabad and Noida will get Ganga water from Monday
गंगनहर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गाजियाबाद में गंगाजल की किल्लत झेल रहे लोगों को कल यानी सोमवार से राहत मिलेगी। हरिद्वार से गंगनहर में सिंचाई विभाग ने पानी छोड़ दिया है। जो रविवार रात तक गंगाजल प्लांट तक पहुंच जाएगा। सोमवार से नोएडा, सिद्धार्थ विहार, इंदिरापुरम, वसुंधरा जोन की नौ कालोनियों में गंगाजल की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अभी लोगों को 24 घंटे में एक बार नगर निगम, जीडीए नलकूपों से पानी की सप्लाई कर रहा है।



हर वर्ष दशहरे के बाद गंगनहर की सफाई के लिए सिंचाई विभाग हरिद्वार से पानी बंद करता है। इससे प्रताप विहार स्थित गंगाजल के 100 और 50 क्यूसेक के दोनों प्लांटों को बंद किया जाता है। इस बार भी 16 अक्तूबर को हरिद्वार से पानी बंद करने के बाद प्लांट को बंद किया गया। चार-पांच नवंबर की रात को पानी हरिद्वार से सिंचाई विभाग ने छोड़ दिया। संभवत: पानी सात नवंबर की शाम तक गंगाजल प्लांट तक पहुंच जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आठ नवंबर से वसुंधरा जोन की सूर्यनगर, रामपुरी, रामप्रस्था, चंद्रनगर, बृजविहार, कौशांबी, वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम, सिद्धार्थ विहार और नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति दोनों समय की जाएगी। गंगाजल प्लांट के सहायक अभियंता अद्वित्या शर्मा ने बताया कि पानी छोड़ा जा चुका है। जो 7 नवंबर तक प्लांट में पहुंच जाता है तो आठ की सुबह से गंगाजल की सप्लाई शुरू करा दी जाएगी। तीन घंटे टैंक भरने में और तीन घंटे सीडब्ल्यूआर को भरने में लगेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed